राष्ट्रगान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

राष्ट्रगान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित


जेटी न्यूज
मोतिहारी,पू०च०।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर होने वाले राष्ट्रगान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अंबेडकर भवन स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एक आवश्यक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने की। बैठक में विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी विधालय के शिक्षक एवं संस्थाओं से जुड़े लोग उपस्थित हुए।गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर 07 जनवरी को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में हुई बैठक के पश्चात जारी दिशा- निर्देश के अनुरूप आज की बैठक हुई। बैठक में डीईओ श्री कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न जगहों पर झंडोत्तोलन के अवसर पर राष्ट्रगान की प्रस्तुति तथा सायंकालीन सांस्कृतिक समारोह में स्कूली छात्र- छात्राओं की भागीदारी को लेकर आवश्यक विमर्श किया। उन्होंने बताया कि सरकारी, गैरसरकारी विधालय तथा संस्थाओं के छात्र- छात्राओं को 21जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से नगर भवन में स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। स्क्रीनिंग के पश्चात चयनित प्रतिभागियों को गांधी मैदान समाहरणालय पुलिस केंद्र, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, गांधी संग्रहालय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय आदि स्थल पर भेजा जाएगा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी प्रतिभागी चयनित किए जाऐंगे।बैठक में संस्कृतिकर्मी संजय पाण्डेय, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, अभय अनंत, एम.जे के. कन्या इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य लालबाबू साह, जिला शिक्षा कार्यालय के प्रधान लिपिक राजेशपाण्डेय, अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button