रिया कुमारी ने 89.40 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम किया रौशन

रिया कुमारी ने 89.40 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम किया रौशन
जे टी न्यू


इटखोरी (चतरा) स्थानीय प्रखण्ड की छात्राओं ने भी झारखंड बोर्ड दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने प्रखण्ड के इटखोरी निवासी नारायण लाल चौरसिया, की पुत्री रिया कुमारी ने दसवीं में 447, 89.40.% प्रतिशत अपने अंक लाकर विद्यालय, प्रखण्ड, गुरुजनों एवं स्वजनों का नाम गौरान्वित किया है। छात्राएं प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल इटखोरी की छात्रा बताई जाती हैं। छात्र अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को देते हुये पढलिखकर आईएएस बनना चाहती हैं। इनके सफलता पर बीडीओ अण्वेशा ओणा, इटखोरी, मुखिया युगेश्वर दांगी, समाज सेवी शम्भुलाल चौरसिया भाजपा नेता, पंचायत समिति मृत्युंजय सिंह, वार्ड सदस्य इन्दु देवी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई

Related Articles

Back to top button