एफिकोर द्वारा सरकारी अधिकारियो के साथ नेटवर्क और इंटरफेस मीटिंग का आयोजन

एफिकोर द्वारा सरकारी अधिकारियो के साथ नेटवर्क और इंटरफेस मीटिंग का आयोजन

जे टी न्यूज, कल्याणपुर/समस्तीपुर: एफिकोर संस्था द्वारा आपदा प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत नेटवर्क और इंटरफेस मीटिंग का आयोजन कल्याणपुर प्रखंड के पंचायत समिति भवन में किया गया। जिसमे कलौंजर, नामापुर और सोरमार पंचायत से आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य एवं ग्रामीण कुल 50 महिला एवं पुरुष ने भाग लिया । कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कल्याणपुर श्री संतोष कुमार चौरसिया ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीपीआरओ ने कहा की

आपदा को हम रोक नही सकते लेकिन अपने तैयारी से कम कर सकते है। इसके बाद सरकार द्वारा चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया। जो इस प्रकार प्रधानमंत्री मातृत्व योजना,मख्यमंत्री कन्या उथान योजना, मध्यान भोजन योजना, छात्रवृति,बालक एवम बालिका प्रोत्साहन, सुकन्या समृद्धि, ग्रामीण कौशल ग्रामीण कौशल विकास योजना , जलजीवन हरियाली योजना । कार्यक्रम की अध्यक्षता एफिकोर परियोजना समन्वय शिवशंकर कुमार ने किया।उन्होंने आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उपस्थित पंचायत सचिव अभिषेक कुमार ,शीताराम रजक, जयप्रकाश सिंह कार्यक्रम को सफल बनाने में एफिकोर के आलोक टुडू,अमरेश रंजन,संजू अहिरवार, कम्युनिटी फेसिलेटर मुकेश कापर,श्याम कुमार, हिमांशु राकेश,निधि कुमारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button