जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र और “कम्युनिटीनी द यूथ कलेक्टिव”, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित

जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र और “कम्युनिटीनी द यूथ कलेक्टिव”, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित
जे टी न्यूज़


समस्तीपुर: जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र और “कम्युनिटीनी द यूथ कलेक्टिव”, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में किशोरियों के शिक्षा को लेकर समस्तीपुर जिला में इस कार्यक्रम को युवाओं और युवतीयों के द्वारा एक अभियान के तौर पर किया किया गया है।खासकर वैसे बच्चियां जो कोविड-19 के दौरान शिक्षा से वंचित हो गई, जिसकी शिक्षा तक पहुंच नहीं है उसकी पहुंच बनाना और जो विद्यालय से छिजित हो गए हैं इन किशोरियों के लिए संचालित जबरदस्त जागरिक कार्यक्रम अंतर्गत “पियर ट्यूटर्स के सहयोग से ” के नाम से यह प्रोग्राम किशोरियों के लिए काफी मददगार साबित हुआ है। हमारे बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के अलग अलग गांव में इस कार्यक्रम को हमारे हीं बीच के युवाओं के द्वारा चलाया जा रहा है। समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के सिरदिलपुर, सरायरंजन प्रखंड के अहमदपुर, रसलपुर, भोजपुर व अख्तियारपुर गांव में 250 किशोरियों व 10 पियर ट्यूटर के साथ यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक चला। इस कार्यक्रम से न सिर्फ किशोरियां बल्कि अभिवावक, शिक्षक व समाज के वशिष्ठ लोग भी जुड़े रहे है। इसका उद्देश्य है किशोरियों को शिक्षा से जोड़ना, खेल के माध्यम से पढ़ाई करते हुए एक मान्यता वाली कौशल पूर्ण शिक्षा को पाना। कार्यक्रम की फैसिलिटेटर काजल राज के नेतृत्व में पियर ट्यूटर्स रानी कुमारी, नाज़ प्रवीण, खूश्बू कुमारी, नीतू कुमारी, कल्याणी कुमारी, अंजना कुमारी, राजेश कुमार, हरिओम कुमार, सीता कुमारी और नेहा कुमारी के सफल आयोजन में जबरदस्त जागरिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button