संत साहित्य एवं रविदास की काव्य-संवेदना ` विषय पर आधारित एक दिवसीय विभागीय संगोष्ठी का आयोजन

संत साहित्य एवं रविदास की काव्य-संवेदना ` विषय पर आधारित एक दिवसीय विभागीय संगोष्ठी का आयोजन

,

 

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के तत्त्वावधान में संत शिरोमणि रविदास की जयन्ती के उपलक्ष्य में ´ संत साहित्य एवं रविदास की काव्य-संवेदना ` विषय पर आधारित एक दिवसीय विभागीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी की शुरूआत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) कुशेश्वर यादव की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की वाणी समाज में व्याप्त कुरीतियों , संकीर्ण विचारों एवं अंधविश्वासों को समाप्त कर समाज में समता एवं समरसता का संचार करने मे सक्षम है। हमें ऐसे महान समाज सुधारक एवं संत की वाणियों को आत्मसात कर कर्म के पथ पर चलना चाहिए । वहीं महाविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डॉ. सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि कर्म की प्रधानता तो सर्वविदित है । संत रैदास ने वर्ण एवं जाति-पाँति से ऊपर सभी प्राणियों में चेतना जागृत करने का महत्वपूर्ण संदेश दिया ।

हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. महेश कुमार चौधरी ने कहा कि संत रविदास जी का चिंतन समाज के सदस्यों के बीच समन्वय स्थापित कर उनका पोषण करने के लिए परमावश्यक बन गया है । हमें उनके विचारों को अपनाना चाहिए । वहीं डॉ. आशीष पाण्डेय एवं डॉ. अपराजिता राय ने भी सभा में अपने-अपने विचारों को व्यक्त किए । विद्यार्थियों ने भी अपने-अपने शोध-आलेख प्रस्तुत किया । संगोष्ठी में लगभग 130 लोग शामिल हुए । मंच सचालन डॉ.आशीष पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अपराजिता राय ने किया । राष्ट्रगान के पश्चात संगोष्ठी का समापन किया गया ।

Related Articles

Back to top button