प्रस्तावित धरना को सफल बनाने के लिए महागठबंधन की हुई बैठक
प्रस्तावित धरना को सफल बनाने के लिए महागठबंधन की हुई बैठक
जेटीन्यूज/मधुबनी

लदनियां प्रखंड मुख्यालय स्थित खादीभंडार के परिसर में सोमवार को प्रखंड के महागठबंधन से संबद्ध कार्यकर्ताओं की बैठक झमेली राम की अध्यक्षता हुई। संचालन कांग्रेस अध्यक्ष शकील अख्तर ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी 15 जून को प्रखंड मुख्यालय में प्रस्तावित विशाल धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हुई तैयारी की समीक्षा की गई।

बैठक में मौजूद नवलकिशोर यादव, प्रो रामप्रसाद सिंह, रामअवतार यादव, भोगेंद्र यादव, रामकुमार राय, विंदू कामत, मांगैन मंडल, तहसीन अहमद, प्रणव कुमार पप्पू, विजय राम, विनोद यादव, रामचंद्र यादव, हरिनारायण यादव, अमरबहादुर कामत, रामाशीष पासवान, रामाशीष यादव सहित उपस्थित लोगों ने बताया कि केंद्र सरकार की गलत नीति के विरुद्ध प्रदेश महागठबंधन के निर्देश पर 15 जून को होनेवाले उक्त धरना कार्यक्रम को फसल बनाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर तैयारी की समीक्षा पर चर्चा की गई।




