मुख्यमंत्री डरे-डरे-सहमे -सहमे समस्तीपुर पहुंचे, पत्रकारों से कोसों दूर रहे.आर.के .राय
मुख्यमंत्री डरे-डरे-सहमे -सहमे समस्तीपुर पहुंचे, पत्रकारों से कोसों दूर रहे.
आर.के.राय
समस्तीपुर::- समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड पहुंचे जहां जल जीवन हरियाली योजनाओं के नाम पर कई महत्वपूर्ण योजनाओं का मायना किया और साथ ही उपस्थित लोगों को लगभग 20 मिनट तक संबोधित किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर डरा डरा समाह समाह अधिकारियों और अपने चहेतों से धिरे देखे गये.
चर्चा यह रहा कि आगामी चुनाव 2020 के लिए चुनावी फंड के लिए यह कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं जहां तक इस कार्यक्रम पर कितने रुपए खर्च हुए हैं इसकी सामाजिक अंकेक्षण कराने से यह स्पष्ट हो जाएगा कि मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर पिछले 20 दिनों से जिले के अधिकारियों का दौरा दलित महादलित ओं को मिले इंदिरा आवास से बेघर करने के अलावा कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं नजर आए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालत सांप छछूंदर बाली हो गई है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री के आगमन पर जिला प्रशासन ने किसी भी अखबार के पत्रकारों को आने और जाने या जिले में किसी भी प्रोग्राम होने की सूचना नहीं दिए जाने की कडी निंदा की है.
यह भी चर्चा है कि जिले में भारी लूट खसोट एवं अपराधिक घटनाओं को लेकर पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री को कोई प्रश्न नहीं कर सके इसलिए कार्यक्रम स्थल से 1 किलोमीटर पहले ही रोक दिए जाने के भी कड़ी निंदा की गई है.
मुख्यमंत्री के प्रोग्राम में चुने चुने हुए और पार्टी के नेताओं के इशारे पर ही जिला प्रशासन में प्रवेश पत्र निर्गत किए जाने की सूचना है.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौटने के बाद कई वरिष्ठ अधिकारियों को जान में जान आई.
मुख्यमंत्री इसलिए सहमे -सहमे डरे -डरे देखे गए क्योंकि हाल में आए संसद में बिल पर समर्थन करने से जनता के आक्रोश के कारण मुख्यमंत्री डरे नजर आए.