पूर्व के भूमि विवाद में दो पक्षों में झड़प ,कई घायल अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती।

 बेतिया:- स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया वार्ड नंबर 29 बढ़ई टोला में पूर्व के भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में भारी झड़प व पत्थरबाजी में कई लोगों के जख्मी होने की सूचना प्राप्त हुई है, जख्मी लोगों के इलाज हेतु उनके परिजनों द्वारा बेतिया सदर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां विपक्षी दलों के लोगों ने हॉस्पिटल के सर्जिकल वार्ड में घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया, पुलिस को सूचना देने पर पुलिस अपनी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को धर दबोचा, बाद में पुलिस ने इन चारों को पूछताछ करने के पी आर बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया, नगर थाना अध्यक्ष ,राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि पूर्व के भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों ने आपस में पत्थरबाजी, मारपीट होने के कारण लोग जख्मी हो गए हैं, दो पक्षों की ओर से एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, घटना के संबंध में, पता चला है कि पूर्व में खरीदी गई एक जमीन के मामले को लेकर, दुखी प्रसाद और उनके परिजनों ने घर पर पथराव शुरू कर दिया,

घर को बंद कर जान बचानी पड़ी, मौके पर पहुंची पुलिस के साथ इलाज कराने जीएमसीएच पहुंचे, इधर दूसरे पक्ष के मिथिलेश कुमार ने बताया कि अमलेश प्रसाद के पुत्र एसएसबी के जवान हैं ,जो रास्ते में रोक पर बराबर मारपीट करते हैं, पथरावो करने का आरोप गलत है ,उन लोगों ने दबंगई दिखाते हुए मारपीट की है।

Related Articles

Back to top button