सीपीआईएम के 23वां खगड़िया जिला सम्मेलन सम्पन्न 27 सदस्यीय जिला कमेटी का हुआ गठन

सीपीआईएम के 23वां खगड़िया जिला सम्मेलन सम्पन्न 27 सदस्यीय जिला कमेटी का हुआ गठन


जे टी न्यूज़

खगड़िया :19 एवं 20 फरवरी 2022 को जिला के बेलदौर अंचल अंतर्गत केहर मंडल टोला (पिरनगरा) में सीपीआईएम खगड़िया का 23वाँ जिला सम्मेलन भारी उत्साह के साथ संपन्न हो गया।सम्मेलन स्थल का नाम पार्टी नेता शहीद का०जगदीशचंद्र बसु,रखा सभागार का नाम पूर्व जिला सचिव का० डांगे सिंह और का० विद्यानंद सिंह के नाम से मंच रखा गया। सम्मेलन की सुरुआत पार्टी राज्य सचिवमंडल सदस्य का० सर्वोदय शर्मा द्वारा झंडोत्तोलन से हुआ।झंडोतोलन के बाद शहीद बेदी पर राज्य सचिवमंडल सदस्य का० सर्वोदय शर्मा,का० राजेन्द्र प्रसाद सिंह,पार्टी विधायक दल के नेता का० अजय कुमार,पूर्व विधायक का० योगेन्द्र सिंह,राज्य कमिटी सदस्य का० देवेन्द्र चौरसिया,जिला सचिव का० संजय कुमार सहीत जिला सचिवमंडल सदस्य एवं जिला कमिटी के सदस्यों ने पुष्प अर्पित किया,फिर वहां मौजूद सैकड़ों प्रतिनिधियों सहित हजारों लोगों ने भी शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया।

सम्मेलन स्थल के बगल में गुरकी हाट मैदान में खुलाधिवेशन किया गया, जहां 50सों बाईक के साथ साथियों ने राज्य नेताओं की अगुआनी की।सभा में पार्टी झंडा लिए हजरों लोगों ने रैली निकाल कर हिस्सा लिया,जो इस सुदूर इलाके में लोगों में जोस भर रहा था।सभा कि अध्यक्षता पार्टी अंचल सचिव का० विनय कुमार सिंह ने किया।सभा को पार्टी राज्य सचिवमंडल सदस्य का० सर्वोदय शर्मा,का० राजेन्द्र प्रसाद सिंह,पार्टी नेता विधायक दल का० अजय कुमार,राज्य कमिटी सदस्य का० देवेन्द्र चौरसिया,जिला सचिव का० संजय कुमार ने संबोधित किया।नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार लगातार जन विरोधी नीतियां बनाकर निचले और मध्य वर्ग के लोगों पे हमले कर रही है।

पिछले वर्ष किसान विरोधी तीन काले कनुन केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट घराने को फायदा देने के लिए लायी जिसे देश के किसानों ने लड़कर उसे वापस लेने को मजबूर कर दिया उन्होंने कहा कोरोना काल में ये दोनों सरकार आम लोगों के दुखों पर मरहम लगाने के बजाय उसे मरने के लिए छोर दिया।बिहार में नीतीश सरकार ने किसानों की खेतीबारी के लिए खाद की कृत्रिम संकट पैदा कर व्यापारियों को लूटने के लिए खुला छोड़ दिया।सम्मेलन का संचालन 5 सदस्यीय अध्यक्ष मंडल के द्वारा किया गया। जिसमें कॉमेड हरेराम चौधरी, कामरेड सुरेन्द्र पासवान ,मीरा देवी, उपेन्द्र महतो, एवं अजहर अंजूम शामिल थे।

सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन पार्टी राज्य सचिव मंडल सचिव सह खगड़िया जिला प्रभारी कामरेड सर्वोदय शर्मा ने किया। सम्मेलन में कुल 24 प्रतिनिधियों ने प्रतिवेदन पर बहस में हिस्सा लिया।वक्ताओं ने कहा खगड़िया में मक्का आधारित उद्योग खुलना चाहिए, औ समाजिक जुल्म के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा, सम्मेलन में गरीबों के हिसाब से एवं उनके परिवारों को पुनर्वास करने का प्रस्ताव पारित किया सम्मेलन में मक्का एवं दुग्ध पर आधारित उद्योग लगाने, खगड़िया जिला में मेडिकल कॉलेज अभिलंब खोलने, का प्रस्ताव पारित किया।सम्मेलन में बेहतर शिक्षा स्वाथ्य,सड़क,बास एवं बटाईदारी का पर्चा,बेदखली,सस्ती बिजली,बाढ़ और सुखार का स्थायी समाधान और कानून व्यवस्था को लेकर निर्णायक आंदोलन चलाने का सुझाव देकर प्रतिवेदन को सर्वसम्मति से पास कर दिया।

सम्मेलन में जिला भर से 175 निर्वाचित प्रतिनिधियों में से 168 शामिल हुए।सम्मेलन में 27 सदस्ययी जिला कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें संजय कुमार,कामरेड हरेराम चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद महतो, सुनील कुमार मंडल,उपेंद्र महतो,नवीन चौधरी, केदार नारायण आजाद,राम विनय सिंह,विनय कुमार सिंह, राजगीर सिंह,ललन यादव,मुकेश कुमार ,शिवजी महतो,मिथिलेश केसरी,सुरेंद्र पासवान,महावीर यादव,राजेंद्र वर्मा,बीरेन्द्र कुमार यादव ,सच्चिदानंद सिंह,भीम साह,अमीर कुमार, कामरेड तेज नारायण गुप्ता,रजनीश कुमार,नीतू देवी,मीरा देवी और ललन प्रसाद रंजन हैं।वहीं आमंत्रित के तौर पर अमरेश कुमार,अमर कुमार यादव,रामविलाश वर्मा,जमादार शर्मा और उमेश चौरसिया को चुना गया।सम्मेलन में विशेस स्त्र चलाकर पार्टी के पूर्व जिला सचिव का० योगेन्द्र सिंह,पूर्व जिला कमिटी सदस्य का० नागेश्वर सिंह,का० अर्जुन मंडल,का० शुभूकलाल मधुकर,पिछले चार वर्षों में पार्टी निर्माण में शहीद तीनों साथी का० जगदीशचंद्र बसु,शाहिद का० राधे सिंह और शहीद का० अशोक केशरी की विधवा के साथ ही नवनिर्वाचित तीन मुखिया का० साक्षी कुमारी,का० अनिल कुमार,का० चम्पा देवी और सरपंच का० मो० हाशिम को शाल देकर सम्मानित किया गया।अंत में राज्य सचिवमंडल सदस्य का० राजेन्द्र प्रसाद सिंह के समापन भाषण के साथ सम्मेलन गगनभेदी नारों के साथ संपन्न हो गया।

Related Articles

Back to top button