*किसानों की उपेक्षा के खिलाफ पटना सहित पूरे जिला भर में विरोध कार्यक्रम आयोजित ।*

 


जेटीन्यूज़
पटना बिहार

बिहार राज्य किसान सभा(जमाल रोड) ने भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति कार्यसमिति के फैसले के आलोक में मोदी सरकार द्वारा किसानों की उपेक्षा के खिलाफ 16 मई 2020″ देशव्यापी विरोध दिवस”के आह्वान को लॉकडाउन के नियम का पालन करते हुए अपने घरों/ दरवाजों /कार्यालयों में धरना/ प्रदर्शन के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया!

प्रमुख मांगे:-
•किसानों मजदूरों का केसीसी सहित सभी तरह के कर्ज को माफ करो तथा अगले खरीफ की खेती के लिए नया कर्ज मुहैया करो।

•किसानों का खेतों -खलिहानों में ओला-आंधी-बारिश से बर्बाद हुए फसलों का प्रति एकड़ ₹30000 मुआवजा दो।
• डीजल- पेट्रोल के दामों में की गई वृद्धि को वापस लो।एक्साइज ड्यूटी हटाओ। डीजल का दाम ₹22 प्रति लीटर करो।


•महामारी का बोझ आम जनता पर डालना बंद करो।अमीरों पर कर लगाओ।विदेशों से काला धन वापस लाओ।
•c2+ 50% जोड़कर कृषि उत्पादों का समर्थन मूल्य तय करो।किसानों के सभी फसलों गेहूं ,मक्का, दलहन, तिलहन सहित सब्जी,फल, अंडा, मधु, दूध का समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करो।


•सभी बटाईदारों का निबंधन करो। फसल क्षति मुआवजा,कृषि ऋण तथा स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करो।

•गन्ना किसानों के बकाए राशि का ब्याज के साथ तुरंत भुगतान करो।


• प्रत्येक परिवार को ₹10000 महीना आर्थिक सहयोग दो।
• प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की राशि ₹18000 प्रति वर्ष करो।
• अगले खरीफ की खेती के लिए मुफ्त बीज,खाद,कीटनाशक की आपूर्ति करो।
•गांव लौट रहे सभी प्रवासी मजदूरों को मनरेगा एवं अन्य योजनाओं में काम की गारंटी करो।

आज पटना जिला में अनेकों जगह कार्यक्रम आयोजित गए! कार्यक्रम का नेतृत्व राज्य महासचिव विनोद कुमार, राज्य उपाध्यक्ष अवधेश कुमार, अरुण मिश्रा, नोमी पासवान, सोने लाल, कुशवाहा नंदन, शिव कुमार विद्यार्थी, दीना वर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, टीपन सिंह सहित अन्य ने किया!

Related Articles

Back to top button