धोनी बामदेव पंचायत में राशन कार्ड बनाने के नाम पर जीविका दीदी मांग रही रिश्वत9431486262

हम गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं, यहां केवल होती है घोषणा

महिलाओं ने बताया एक हजार रुपया मांगती है जीविका दीदी

हमारे पास खाने के पैसे नहीं है, इनको घुस कहा से हम दे

कैमरों के सामने पीड़िता ने अपनी पीड़ा को बताया,क्या सरकार करेगी कारवाई?

जेटीन्यूज़
रजौन,बांका:

इस विपदा की घड़ी में सरकार ने कई योजनाएं गरीब कल्याण के लिए चलायें हैं, लेकिन क्या वह कागज से उतरकर धरातल तक पहुंच पाया इसे देखने की फुर्सत कहां सरकार ने जहां घर-घर जाकर जीविका दीदी को राशन कार्ड के फॉर्म जमा करवाने का आदेश पारित किया है l

लेकि जीविका दीदी अब राशन कार्ड बनाने के नाम पर एक ₹1000 घुस मांग रही है यह मामला आज आज तब प्रकाश में आया जब धोनी बामदेव पंचायत के मदनी गांव के पांच महिलाएं पहुंची जिनमें रेनू देवी पति सुभाष शर्मा लॉक डाउन की वजह से औरंगाबाद में फंसे पड़े हुए हैं l

जोजोवासी मजदूर है लक्ष्मी देवी पति पवन शर्मा उषा देवी पति श्रीकांत दुर्गा देवी मिंटू शर्मा और काजल देवी धनुर्धारी शर्मा लवण की वजह से इन लोगों के पति गोवा में हैं और इन लोगों ने साहूकार से कर्ज लेकर उनको पैसे भेजा ताकि वह सलामत रह सकेहालांकि यह जीती जागती तस्वीर है उन प्रतिनिधियों के लिए जो इनके रहनुमा बनने के बड़े लंबे चौड़े दावे करते हैं l

इध जब इस संबंध में पंचायत के मुखिया से संपर्क साधना चाहा तो मुखिया जी का स्विच ऑफ आया जबकि कई अधिकारी कन्नी काटते रहेअब ऐसे में कहना लाजमी होगा कि बेशर्म सियासत और अंधा सिस्टम के बीच पीस रही है गरीब जनता और नहीं पहुंच पा रही है योजनाएं गरीबों तक

Related Articles

Back to top button