विभाग द्वारा प्रतिदिन कोर्ट केसेस की मोनिटरिंग का आदेश

विभाग द्वारा प्रतिदिन कोर्ट केसेस की मोनिटरिंग का आदेश
जे टी न्यूज़

पूर्णिया : उच्च शिक्षा निदेशालय बिहार सरकार, पटना के निदेशक आदरणीय प्रोफेसर रेखा कुमारी की अध्यक्षता में आज सबेरे 09.30 बजे बिहार के तमाम कुलसचिव और विधि अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम निदेशक ने सभी का स्वागत और आभार प्रगट किया। उन्होंने कहा कि कोर्ट केसेज जितने लंबित है, उसके निष्पादन का प्रतिदिन विभाग को रिपोर्ट चाहिए। उप निदेशक दीपक कुमार सिंह, मोहम्मद शहनवाज, हरिओम जी ने विश्वविद्यालय क्रमानुसार मोनिटरिंग की और उन्हें निष्पादन का रिपोर्ट विभाग को भेजने के लिए आदेशित किया।

पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय, विधि अधिकारी डॉ सुमन सागर, बीएनमंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलसचिव डॉ मिहिर कुमार ठाकुर, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा के कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, तिलका मांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर के कुलसचिव डॉ गिरीश नंदन कुमार आदि बैठक में उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button