सम्राट चौधरी का जनाधार आंखों के सामने से घिसकती नजर आ रही
सम्राट चौधरी का जनाधार आंखों के सामने से घिसकती नजर आ रही
जे टी न्यूज

सुपौल: भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पूरे प्रदेश की भ्रमण कर रहे हैं। और पूरे प्रदेश में उनकी जनाधार उनके आंखों के सामने से घिसकती नजर आ रही है ।
जबकि 9 साल में देश में कई ऐसे हालातों से सबको जूझने को मजबूर कर दिया जो लोग अब उनको आंखों के सामने में जवाब दे रही हैं।
बेमिसाल का मतलब देश के सामने प्रदेश के सामने लेकर घूमने वाली भाजपा को मैं सच्चाई से अवगत कराना चाहता हूं ।महंगाई ,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,एव
देश की नामी-गिरामी संपत्ति को निजीकरण कर लोगों को रोजगार मोहताज करना ।अपने मन की बातों की अपेक्षा देश की कई नामचीन एक रेलवे स्टेशन सहित जगहों का नाम बदलना ।विदेश यात्रा पर कई सहित करोड़ रुपए का खपत करना । गरीबों के आगे से निवाला छीन कर चंद उद्योगपतियों को और पूंजी पतियों को मजबूत कर अपनी सत्ता की रोटी सेकना । किसानों की माली हालत को देखकर किसानों की लोन ना माफ कर चंद उद्योगपतियों का लोन माफ करना । बगैर सोचे विचारे देश ने नोटबंदी कर देश में लाखों जान लेकर अपनी सत्ता की रोटी सेकना । डिजिटल मीडिया के नारा देकर देश को गुमराह करना और जीएसटी जैसे टेकसो से गरीब और मजदूर किसान मध्य वर्ग के लोगों को परेशान करना ।सुपौल गांधी की भीड़ से सम्राट चौधरी जी को सोचना चाहिए विचार करना चाहिए लेकिन वह ऐसा न करके सीधे बिहार की 40 सीट कितने की दावा करने वाले सम्राट चौधरी जी को बताना चाहता हूं कि 40 का 40 सीट महागठबंधन जीत रही है और आपकी पार्टी की जन आधार आखों के सामने से की घिसकती नजर आ रही है ।

है महाशय यह देश लोकतंत्र की गैस है यहां पर राजतंत्र और अंग्रेजी हुकूमत की शासन नहीं चलेगी और इसी का जवाब सुपौल गांधी मैदान में दिया गया है । और केंद्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है , और मोदी हटाओ देश बचाओ की हवा पूरे देश में बह चुकी हैं ।।प्रेस वार्ता में मोहम्मद अब्सरूल इस्लाम मोहम्मद साजिद मनोज कुमार,दीपक कुमार ,लक्ष्मण कुमार झा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने उक्त जानकारी महावीर चौक स्थित पब्लिक लाइब्रेरी सुपौल में कही।


