सोना देवी मेमोरियल विश्वविद्यालय के पोर्टल और लोगो का विमोचन

सोना देवी मेमोरियल विश्वविद्यालय के पोर्टल और लोगो का विमोचन

थाईलैंड के साथ विश्वविद्यालय का हुआ समझौता
जे टी न्यूज


जमशेदपुर: लोगो के लिए हरपल खड़े रहने वाले कठिन समय में भी साथ देने वाले समाजसेवी एस डी सिंह ने कभी सोचा नहीं था की मेरे द्वारा शिक्षा का अलख जगाने पर एक दिन यह दुनिया के नक्शे पर दिखेगा। इस सपना को पूरा करने में एस डी सिंह के पुत्र दिवाकर सिंह और प्रभाकर सिंह का योगदान अहम योगदान रहा। उक्त विश्वविद्यालय के पोर्टल और प्रतीक का विमोचन कार्यकर्म हुआ और साथ में थाईलैंड के साथ समझौता हुआ।

उक्त मौके पर टाटा स्टील के पूर्व प्रधान प्रभात शर्मा ने संबोधन में कहा की एस डी यू आवश्यकता के अनुसार छात्र तैयार करे। निदेशक प्रभाकर सिंह ने बताया कि
सोना देवी मेमोरियल विश्वविद्यालय का थाईलैंड के साथ समझौता हुआ है अब जमशेदपुर के छात्र थाईलैंड जाकर शिक्षा ग्रहण कर सकते है । अब इस से आसपास के लोगो को सीधा लाभ मिलेगा। थाईलैंड के साथ समझौता कृषि, पर्यटन और मत्स्य पालन को लेकर हुआ। अब थाईलैंड के छात्र जमशेदपुर और यहां के छात्र थाईलैंड जाकर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।

प्रभाकर सिंह अपने क्षेत्र के विकाश को लेकर लगातार प्रयासरत है। कार्यकर्म के मुख्य अतिथि भारत में महावाणिज्य दूत कुंवारी अचरप्पन और टीन मोई श्री एशोर राज, जमशेदपुर के एस एस पी प्रभात कुमार, उपकुलपति लिपि घोष मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button