भागलपुर:केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे के खिलाफ दाखिल करेगी चार्जशीट ।
भागलपुर में दो वर्ष पूर्व दो पक्षों में हुआ था बवाल
भागलपुर:केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे के खिलाफ दाखिल करेगी चार्जशीट
भाजपा नेताओं में दिख रही साफ नाराजगी
गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास
भागलपुर में दो वर्ष पूर्व दो पक्षों में हुआ था बवा
*जेटीन्यूज़, संजीव मिश्रा,भागलपुर*
भागलपुर पुलिस जल्द ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र और भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दायर करेगी. इस बात की जानकारी खुद एसएसपी आशीष भारती ने दी है।
ज्ञात हो कि शाश्वत चौबे पर दो वर्ष पूर्व रामनवमी के मौक़े पर सांप्रदायिक तनाव और हिंसा कराने का आरोप है और उन्हें इस मामले में जेल भी जाना पड़ा था। फ़िलहाल वो अभी ज़मानत पर हैं।
भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के अनुसार इस मामले में गृह विभाग से अभियोजन स्वीकृति मिल गयी है और चौबे के अलावा नौ अन्य लोग जो इस मामले में आरोपी है उनके ख़िलाफ़ भी अब स्थानीय कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया जायेगा।
आपको बता दें कि अर्जित शाश्वत चौबे की अगुवाई में हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक मोटरसायकिल रैली निकाली गई थी, जिसके बाद वहां तनाव फैल गया और दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ था।
इस पूरे मामले की विडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस ने उन्हें आरोपी बनाया था ।
अर्जित भागलपुर से बीजेपी के विधानसभा उम्मीदवार भी रह चुके हैं उन्होंने इस मामले में कोर्ट में सरेंडर किया था। लेकिन कुछ समय जेल में रहने के बाद उन्हें ज़मानत मिल गई।
वही सूत्रों के अनुसार भाजपा नेताओं का मानना है कि उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि गृह विभाग जो मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के अधीन आता हैं वो चुनावी वर्ष में चार्जशीट दायर करने की अनुमति देगा। लेकिन जैसा पुलिस ने दावा किया है उससे लगता हैं कि फ़िलहाल नीतीश कुमार इस मामले में नरमी बरतने के लिए तैयार नहीं हैं। हालांकि अनुमति अधिकारियों के स्तर की कार्रवाई है।त