गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय भवन का उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया उदघाटन

गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय भवन का उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया उदघाटन

जेटी न्यूज/खजौली

मधुबनी। जिले के खजौली प्रखंड के तारापट्टी गांव में बुधवार को गुलाब विष्णु फाउंडेशन ट्रस्ट तारापट्टी के सौजन्य से संचालित गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय एवं गुलाब विष्णु पब्लिक स्कूल भवन का उदघाटन किया गया। इसका उदघाटन बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, राज्य के सूचना प्रौद्योगिक मंत्री मो.इसराईल मंसूरी, याचिका समिति के सभापति सह विधायक भरत भूषण मंडल, पूर्व मंत्री सह विधायक रामप्रीत पासवान, विधायक अरुण शंकर प्रसाद, परसा के विधायक छोटे लाल राय एवं मधुबनी के मेयर अरुण राय द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री श्री महासेठ ने कहा की शिक्षा से समाज का उतरोत्तर उत्थान हुआ है। आज उसी का परिणाम है कि पहले राज्य के विभिन्न अस्पतालों में जहां केरला की नर्स सिस्टर हुआ करती थी वहां अब बिहार की बेटियां दिखाई पड़ती हैं। वे बिहार को उद्यमियों का हब बनाने तथा एग्रो बेस के आधार पर राज्य के विकास का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। अगले वर्ष मधुबनी के मखाना की चर्चा पूरे देश में होने की बात उन्होंने कहीं। उन्होंने कहा की सही सोंच वाले व्यक्ति ही समाज के लिए अच्छा काम करते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष के प्रयास की उन्होंने सराहना की। वहीं सूचना प्रौद्योगिक मंत्री मो. इसराईल मंसूरी ने कहा की शिक्षा से ही गांव, समाज आगे बढ़ेगा। तकनीकी शिक्षा पाकर गांव की युवतियां देश, दुनियां में नाम रौशन करेगी तथा अपने बेहतर भविष्य का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा की लोग जब आगे बढ़ते हैं तो गांव को भूल जाते हैं, किन्तु तकनीकी शिक्षा के प्रसार के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने गांव को ही चुना यह साहसिक व प्रशंसनीय है। उन्होंने संस्था के उतरोत्तर विकास की कामना की तथा साईबर जागरुकता को लेकर सूचना प्रौद्योगिक विभाग द्वारा राज्य के हर प्रखंड मुख्यालय व पंचायतों में जल्द जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात कही। वहीं विधायक भरत भूषण मंडल ने कहा की जो भी मुल्क शिक्षा की नई तकनीक को जितना अपनाया है उतना तरक्की किया है। सुदूर गांव में तकनीक शिक्षण संस्थान की स्थापना से क्षेत्र का विकास होगा। जबकि पूर्व मंत्री सह विधायक रामप्रीत पासवान एवं विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने भी शिक्षा को मानव जीवन का अमूल्य वस्तु करार देते हुए इसको बढ़ावा देने के लिए इसके संस्थापक के प्रयास को सराहा। कार्यकम को परसा के विधायक छोटे लाल राय, मेयर अरुण राय ने भी संबोधित किया। आगत अथितियों का स्वागत गुलाब विष्णु फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सिंह एवं संचालन उनके ज्येष्ठ पुत्र रविश कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर जदयू नेता जहीर मलमली, प्रमुख कुमारी उषा, प्रमुख सज्जन सिंह, पूर्व प्रमुख सह जिला पार्षद दीपक कुमार सिंह, जिला पार्षद जितेंद्र कुमार भारती, सुप्रिया सिंह, शम्भू नाथ ठाकुर,नाथ नागमनी सुभाष सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रखंड के जनप्रतिनिधि, गणमान्यगण व आमलोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button