बिस्फी पुलिस ने प्रखंड जदयू अध्यक्ष श्रीकांत यादव के पुत्र की स्कूटी विदेशी शराब के साथ किया बरामद। 

जेटी न्यूज, मधुबनी
बिष्णुदेव यादव के साथ संतोष गिरी

शराब तस्करी के मामले में बिस्फी पुलिस ने बीती रात स्कूटी से ले जारहे 80 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है ।दोनों शराब तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के धजवा गांव निवासी बबलू यादव एवं दूसरा बिस्फी हाट गांव निवासी वसी अहमद के रूप में की गई ।थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराब तस्करों के द्वारा छछुआ गांव के रास्ते से स्कूटी पर शराब ले जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली ।मौके पर पुलिस पंहुच बोरे भरे शराब लदे स्कूटी को रोक कर दोनों शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया ।तलाशी लेने के पश्चात एक प्लास्टिक के बोरे रखे हिमाचल प्रदेश के निर्मित 80 बोतल शराब बरामद की गई ।जिसमें 180 एमएल के 75 बोतल ,375 एमएल के 5 बोतल पाया गया ।दोनों शराब तस्कर एवं प्रयोग लाए गए वाहन स्कूटी बीआर 32 यू 9918 के विरुद्ध मद्यनिषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत भेज दी गई है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी मालिक कौन है उसका पता लगाया जा रहा है । सूत्रों का कहना है कि स्कूटी बीआर यू 9918 बिस्फी प्रखंड जदयू अध्यक्ष श्रीकांत यादव के पुत्र बिपिन कुमार यादव के नाम से है।थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि उक्त स्कूटी का मालिक कौन है इस सम्बंध में परिवहन विभाग को लिखा जा रहा है ।मौके पर एसआई सुभाष सिंह एएसआई रविन्द्र प्रसाद चौधरी मौजूद थे। गिरफ्तार एक तस्कर पहले भी जा चुका है जेल, बरामद स्कूटी प्रखंड जदयू अध्यक्ष श्रीकांत यादव के पुत्र के नाम से है

Related Articles

Back to top button