वाणिज्य विभाग ने किया फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

वाणिज्य विभाग ने किया फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन
कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। भारत सरकार के फिट इंडिया फ्रीडम रन अभियान को मंडल क्रीडा़ संघ, समस्तीपुर के तत्वाधान में गति प्रदान करने के उददेशय से आज मंडल के वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सरस्वती चन्द्र ने किया। इस अवसर पर श्री प्रसन्न कुमाऱ, मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं मो0 फैजान अनवर, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, समस्तीपुर के साथ काफी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे। अपने कर्मचारियों को शारिरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उददेशय से आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित कर्मचारियों को सबोधित करते हुए में श्री सरस्वती चन्द्र ने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन शैली में योग/व्यायाम एवं टहलना/दौड़ना आदि को अवश्य शामिल करना चाहिए। ऐसा करने से हम शारिरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहेगें तथा अपने सरकारी अथवा घरेलु दायित्वों का निर्वहन अच्छी तरह से कर पायेगें। मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने अपने संबोधन में बताया कि शारिरिक व्यायाम एवं योग से हाईपरटेन्शन, ब्लड सूगर आदि को नियंत्रित रखने में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के संबंध में केन्द्र सरकार/बिहार सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करते हुए कर्मचारियों द्वारा लगभग 01 किलोमीटर का तेज चाल किया गया तथा फिटनेस व्यायाम किया गया।

 

Related Articles

Back to top button