समस्तीपुर पुलिस ने अपहृत आंचल कुमारी को 24 घंटे में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से कराया मुक्त
समस्तीपुर पुलिस ने अपहृत आंचल कुमारी को 24 घंटे में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से कराया मुक्त
हत्या की योजना को किया विफल
जे टी न्यूज

समस्तीपुर: बच्ची की हत्या की योजना में शामिल 02 अपहरणकर्ताओं को मुसरीघरारी थानान्तर्गत गंगापुर से किया गया गिरफ्तार। दिनांक 26.06.23 के संध्या में वारिसनगर थानान्तर्गत ग्राम रोहुआ पूर्वी निवासी / आवेदक उपेन्द्र पासवान की पोती आंचल कुमारी उम्र करीब 10 वर्ष को आवेदक की पुतोह की बहन प्राथमिकी अभियुक्त रूबी कुमारी के द्वारा गलत नियत से अपरहरण कर लिया गया जिस संदर्भ में वारिसनगर थाना कांड सं0-220/23, दिनांक- 27.06.23, धारा-363 / 364 / 365 भा0द0वि० के तहत दर्ज कराया गया। प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गयी।
अनुसंधान के कम में तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर कांड की अपहृता आंचल कुमारी को मुसरीघरारी थानान्तर्गत ग्राम गंगापुर से सकुशल बरामद किया गया तथा प्रा0अभि0 रूबी कुमारी तथा उसके सहयोगी सुरेन्द्र राय को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछ-ताछ के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आयी है कि अभियुक्त सुरेन्द्र राय का प्रेम प्रसंग अभियुक्ता रूबी कुमारी से करीब 04 वर्षो से चला आ रहा है। सुरेन्द्र राय का रूबी कुमारी के घर हमेशा आना जाना था। इस बात का विरोध अपहृता आंचल कुमारी का पिता करते हुये सुरेन्द्र राय के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की थी जिसका बदला लेने के लिये सुरेन्द्र राय ने रूबी कुमारी के साथ मिलकर आंचल कुमारी का अपहरण कर हत्या कर देने की योजना बनायी। योजना के अनुसार रूबी कुमारी आंचल कुमारी को चप्पल खरीदने के बहाने लेकर जा रही थी। इसी बीच तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर अपहृता आंचल कुमारी को मुसरीघरारी थानान्तर्गत ग्राम गंगापुर से बरामद किया गया तथा रूबी कुमारी एवं सुरेन्द्र राय को गिरफ्तार किया गया!
01. रूबी देवी पति कुँवर सा0 रहमतपुर थाना मुफ्फसिल जिला कार्यालय। 02. सुरमुरे पिता स्व0 सुवाला राय सा0 रहमतपुर थाना मुफ्फसिल जिला मुख्यालय।
– छापेमारी दल में शामिल सदस्य-
01. पु०अ०नि० संतोष कुमार यादव, थानाध्यक्ष वारिसनगर थाना।
02. पु०अ०नि० शशिशंकर कुमार, वारिसनगर थाना ।
03. पु०अ०नि० कविता सिन्हा, वारिसनगर थाना 04. परि०पु०अ०नि० खुशबु कुमारी वारिसनगर थाना!
05. स०अ०नि० संजय कुमार सिंह, वारिसनगर थाना।
06. स०अ०नि० पुलेन्द्र पासवान, वारिसनगर थाना।
07. स०अ०नि० संजय कुमार सुमन, वारिसनगर थाना।
08. म0सि0-865 जूली कुमारी वारिसनगर थाना । 09 म0सि0-105 अनुपम कुमार, वारिसनगर थाना।
10. सि0- निरज कुमार पासवान, वारिसनगर थाना। 11. सि० संजय पासवान, वारिसनगर थाना।

