संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा ने “थाली पीटो विश्वविद्यालय जगाओ” आंदोलन के तहत थाली पीट किया प्रदर्शन

संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा ने “थाली पीटो विश्वविद्यालय जगाओ” आंदोलन के तहत थाली पीट किया प्रदर्शन
जे टी न्यूज़


समस्तीपुर : शिक्षा के मंदिर में प्रधानाचार्य वाउंसर लेकर चले शिक्षा जगत के लिए दुर्भाग्य। शैक्षणिक – प्रशासनिक अराजकता के जिम्मेदार प्रभारी प्रधानाचार्य सत्येन कुमार को पद मुक्त करो “गालिवाज सहायक प्रोफेसर डॉ. राहुल मनहर पर अविलंब कार्रवाई करो। मनमाने और बदले के भावना से कार्य करने वाला प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सत्येन कुमार को पद मुक्त कर अविलंव स्थाई प्रधानाचार्य नियुक्त करे वि वि – प्रदेश अध्यक्ष अमीर हमजा। प्रभारी प्रधानाचार्य को पद मुक्त और गालीवाज प्रोफ़ेसर पर कार्रवाई नहीं हुआ तो विश्वविद्यालय में होगा आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन सुनील

आज संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा के बैनर तले आइसा, एआईएसएफ, छात्र राजद,एनएसयूआइ ने मनमाने और बदले के भावना से कार्य करने वाले प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सत्येन कुमार को पद मुक्त करने तथा स्थाई प्रधानाचार्य नियुक्त करने, गालीवाज सहायक प्रोफेसर डॉ. राहुल मनहर पर अविलंब कार्रवाई करने, रात्रि में जिम खोलने के बजाए पुस्तकालय खोलने, नियमित वर्ग संचालन के सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने, निर्माण कार्यों के नाम अवैध उगाही पर रोक लगाने, निर्माण कार्यों का बोर्ड लगाने, कैंपस में अवैध रूप से जमाबरा पर रोक लगाने तथा महिला छात्रावास चालू करने इत्यादि मांगों से संबंधित लिखे कार्डबोर्ड, झंडा लिए समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर कॉलेज कैंपस में छात्रों ने “थाली पीटते हुए कैंपस में जमकर प्रदर्शन किया”। प्रदर्शन के दौरान प्रोफेसर इंचार्ज के निजी बाउंसर ने छात्रों के साथ धक्का मुक्की किया जिसका छात्रों डटकर मुकाबला किया।

प्रदर्शन के उपरांत प्रधानाचार्य कक्ष के समक्ष एक सभा का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता चार सदस्यी अध्यक्ष मंडल एआईएसएफ के अविनाश कुमार, आइसा के संजीव कुमार, एनएसयूआइ के विकाश कुमार, छात्र राजद के अरशद आलम तथा संचालन मोर्चा संयोजक सुनील कुमार ने किया। सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष अमीर हमजा ने कहा कि पहला महाविद्यालय है जहां प्रभारी प्रधानाचार्य निजी बाउंसर रखकर महाविद्यालय को मनमाने व डिक्टेटरशिप के रूप में चला रहे हैं। छात्र जब अपनी मांगों लेकर आंदोलन करता हैं तो निजी बाउंसर व बहरी अराजक तत्व द्वारा आंदोलन को दमन करने पर तुले हैं। ऐसे छात्र विरोधी प्रभारी प्रधानाचार्य को तत्काल विश्वविद्यालय पद मुक्त करें और गालीवाज सहायक प्रोफेसर डॉ. राहुल मनोहर पर अविलंब कार्रवाई हों तथा स्थाई प्रधानाचार्य को नियुक्त करें वि वि ताकि शैक्षणिक एवं लोकतांत्रिक माहौल कैंपस में बहाल हो सके.

मोर्चा संयोजक सह आइसा जिला सचिव सुनील ने कहा की प्रभारी प्रधानाचार्य का मनमानी चरम पर है मनोविज्ञान में कुछ दिन पहले संस्कृत विभाग डालकर शैक्षणिक अराजकता उत्पन्न कराया। अब संस्कृत विभाग अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया है तथा नियमित वर्ग संचालन मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने व पुस्तकालय, प्रयोगशाला को समृद्ध बनाने के बजाय पैसे उगाही को ले जिम का निर्माण करा रात्रि में खोली जा रही हैं जो छात्र हित के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्र राजद नेता सूरज पाठक ने कहा कि महाविद्यालय में शैक्षणिक प्रशासनिक अराजकता दूर करने व लोकतांत्रिक एवं शैक्षणिक माहौल के लिए विश्वविद्यालय को तत्काल स्थाई प्रधानाचार्य को नियुक्त कर चाहिए.

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अभिनव आंशू व एआईएसएफ जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप कहा कि कोष के दुरुपयोग करने वाले प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सत्येन कुमार को वि वि पद मुक्त नहीं करती है और छात्रों को गाली देने वाला सहायक प्रोफेसर डॉ. राहुल मनहर पर कार्रवाई नहीं होता है तो संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा छात्रों को गोलबंद करते हुए विश्वविद्यालय में आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करेगी। वहीं थाली पीटो आंदोलन में आइसा के पूर्व विवि प्रतिनिधी मनीषा कुमारी, कार्यालय सचिव राजू झा, दीपक यदुवंशी, जिला सह सचिव मो. फरमान,रविरंजन कुमार,गौतम कुमार,अभिषेक कुमार, विशाल कुमार, मो. तौशिफ,बिपिन कुमार, कौशल कुमार,धरवेंद्र कुमार, तिलक सदा, छात्र राजद के आलोक गुप्ता, अनिल कुमार अल्ला एसएफआई राज्य कमिटी सदस्य कुंदन कुमार,संजीव कुमार इत्यादि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button