*सूचना तंत्र को मजबूत करें थानाध्यक्ष व उत्पाद विभाग*:डीएम समाहरणालय के सभागार में डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी राकेश कुमार की उपस्थिति में पदाधिकारियों संघ बैठक आयोजित

जेटी न्यूज

भभुआ (कैमूर)::- समाहरणालय के सभागार में डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी राकेश कुमार की उपस्थिति में पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें भूमि विवाद के निष्पादन व मद्य निषेध से जुड़े कार्यों के बारे में डीएम ने जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएम ने सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को प्रत्येक शनिवार को थाना में आयोजित भूमि विवाद की बैठक में उपस्थित रहकर भूमि विवाद का निष्पादन करने का निर्देश दिया। गंभीर मामलों को अनुमंडल पदाधिकारी की मदद से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। मद्यनिषेध अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए सूचना संग्रहण एवं संयुक्त छापेमारी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सूचना तंत्र को मजबूत बनाने की बात सभी थानाध्यक्ष एवं उत्पाद अधीक्षक को कही गई। संदिग्ध स्थलों एवं सूचना मिलने पर छापेमारी करने एवं दोषियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। सरस्वती पूजा से संबंधित शांति समिति की बैठक कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। सरस्वती पूजा में डीजे पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी थानाध्यक्ष, सीओ व दोनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी व अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button