संभावित बाढ़, कटाव से निपटने हेतु तीव्र गति से करायें सुरक्षात्मक कार्य: जिलाधिकारी।

जे टी न्यूज़ /बेतिया।

जिलाधिकारी, कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में वर्ष 2021 में, संभावित बाढ़ एवं कटाव से निपटने हेतु किये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को निदेश दिया कि पूर्व में जिन स्थलों पर कटाव हुए हैं तथा वर्ष 2021 में जिन स्थलों पर कटाव तथा बाढ़ आने की संभावना है उन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण स्वयं करें तथा बाढ़ एवं कटाव रोकने हेतु तीव्र गति से कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। साथ ही आपदा विभाग द्वारा कटाव निरोधी कार्य हेतु चयनित स्थलों पर तुंरत अग्रतर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही महत्वपूर्ण कार्य है। बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य की लगातार समीक्षा की जायेगी।

संबंधित कार्यपालक अभियंता, अंचलाधिकारी, अविलंब स्थलीय निरीक्षण करें तथा सुरक्षात्मक कार्य हेतु कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई सुनिश्चित करें,उन्होंने कहा कि ससमय सुरक्षात्मक कार्यों को सम्पन्न कराना है ताकि आने वाले समय में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
उन्होंने कहा कि योगापट्टी, सिकटा, बगहा-01, बगहा-02, चनपटिया, मझौलिया, पिपरासी, ठकराहां एवं नौतन सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित अंचल हैं। संबंधित अंचलाधिकारी पूरी तत्परतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निवर्हन करेंगे।
समीक्षा के क्रम में कार्यपलक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-2 पडरौना द्वारा बताया गया कि भितहां प्रखंड अंतर्गत पीपी तटबंध के 23.40 से 26.70 के बीच कटाव निरोधक कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-1 द्वारा बताया गया कि भितहां प्रखंड अंतर्गत 32.56 से 35.04 के बीच एई वर्क पूर्ण कर लिया गया है। वहीं संबंधित कार्यपालक अभियंताओं द्वारा बताया गया कि बगहा-1 प्रखंड अंतर्गत मिर्जाटोली, मंगलपुर आदि में कटाव निरोधक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कार्यपालक अभियंता, दोन नहर प्रमंडल, रामनगर द्वारा बताया गया कि दोन शाखा नहर के बिन्दू दूरी 406.45 पर क्षतिग्रस्त ह्यूम पाईप पीडी संरचना के स्थान पर नये सीडी संरचना पर सह स्वेप का निर्माण अंतिम चरण में है।


समीक्षा के क्रम में बताया गया कि बेतिया प्रखंड के, पिपरा पंचायत में जमींदारी बांध, मझौलिया प्रखंड के ,बहुअरवा गांव से कुंद्रा घाट तक जमींदारी बांध की मरम्मति आवश्यक है। वहीं चनपटिया प्रखंड के, मुसहरी सेनुवरिया पंचायत के ,सेनुवरिया घाट, बकुलहर पंचायत के, तोला राम घाट, उतरी घोघा पंचायत के, नवका टोला, गवहा टोला एवं उतरी घोघा घाट एवं मझौलिया प्रखंड अंतर्गत, सरिसवा पंचायत के महेसरा घाट एवं बिरइत घाट से कदमवा घाट तक, डुमरी पंचायत के, बिचला टोला घाट एवं उतरवारी टोला घाट, रमपरुवा महनवा पंचायत के वार्ड नंबर-10 के पास सुबोध मिश्रा के घर के पास, हरपुर गढ़वा पंचायत के बथना गांव एवं बढ़ईया टोला, सेमरा पंचायत के हरिजन टोली के पास कटाव निरोधी कार्य करने की आवश्यकता है।
वहीं कार्यपालक अभियंताओं द्वारा बगहा-02 प्रखंड में गंडक नदी के किनारे मदनपुर जंगल के पास कटावरोधी कार्य का प्रस्ताव दिया गया। इसी तरह बगहा-02 प्रख्ंाड के मंगलपुर के समीप गंडक नदी के बांया साइड में एंटीरोजन कार्य करने, गौनाहा प्रखंड के, भिखनाठोरी गांव को पंडई नदी के कटाव से बचाने हेतु कटाव निरोधी कार्य करने, रामनगर प्रखंड के, इमरती कटघरवा गांव को मसान नदी के कटाव से बचाने हेतु कटाव निरोधी कार्य करने सहित अन्य कटाव निरोधी कार्य करने हेतु प्रस्ताव दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सभी एसडीएम को निदेशित किया गया कि बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का नियमित अनुश्रवण एवं समीक्षा करेंगे। साथ ही कार्यपालक अभियंता को स्थलीय निरीक्षण करने तथा अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराते हुए अग्रतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करने को कहा गया है।


जिलाधिकारी द्वारा सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची संबंधित कार्यपालक अभियंता को उपलब्ध कराते हुए उनकी मरम्मति प्राथमिकता के आधार पर करवाने का निदेश दिया गया। जिन स्थलों पर वर्षा के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त होने की संभावना हो वहां के लिए कार्ययोजना तैयार कर मिट्टी भंडारण, गली बैग की व्यवस्था आदि अन्य उपाय पूर्व में ही सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।
प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा द्वारा बताया गया कि अंचल स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गयी है जहां सभी संबंधितों का सम्पर्क नंबर अद्यतन है। बाढ़ तथा कटाव से संबंधित सूचना प्राप्त करने हेतु पंजी का संधारण भी किया गया है। साथ ही जिलास्तर पर 24×7 आपातकालीन संचालन केन्द्र पूर्णरूपेण कार्यरत है। जिसका सम्पर्क नंबर-06254-247002, फैक्स संख्या-06254-247003, ई-मेल आईडी[email protected] है।
इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा, अनिल राय, सभी एसडीएम, सभी अंचलाधिकारी, संबंधित कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button