गोदी मीडिया लोगो को उनके मुद्दों से भटका रही है – संजय

गोदी मीडिया लोगो को उनके मुद्दों से भटका रही है – संजय
जे टी न्यूज़


समस्तीपुर : मेरे इस आर्टिकल का आप यह अर्थ हर्गिज मत लगाइएगा की मैं SDM ज्योति मौर्या के कृत्यों का समर्थन कर रहा हूँ। SDM ने अगर गलत किया है तो उसको उसके किए की सजा अवश्य मिलनी चाहिए। मैं अपने लेखन के माध्यम से एक दफा फिर से लोगों को यह बताना चाहता हूँ की सरकारी आईटी सेल कैसे आपको उन मुद्दों से डायवर्ट कर रही है, जिसका सीधा सरोरकार आपकी ज़िंदगी एवं आपके गौरवशाली राष्ट्र के सम्मान के साथ जुड़ा हुआ है। कैसे एक व्यक्ति विशेष के मुद्दे को हाइलाइट कर, सरकार के उस सफ़ेद झूठ को ढंकने का प्रयास किया जा रहा है जिसमे प्रधानसेवक ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने देश में हर सप्ताह एक विश्वविद्यालय के स्थापना की बात कही थी।

thumbnail of 04 july j t new 2023
हमारे देश का टीवी मीडिया चैनल्स, जो अपने कृत्यों एवं सरकार की चरणवंदना की वजहों से अपने नीचता की पराकाष्ठा को पार करते हुए अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है, वह आपको SDM ज्योति मौर्या की खबरों को इसलिये चटकारे लगाकर आपके सामने परोस रहा है, ताकि आप उसके “आका” से देश की अव्यस्थाओं पर सवाल करना भूल जाएँ। और हां, ज्योति मौर्या के संबंध में अपने विचार सोशल मीडिया पर साझा करनेवाले अपने सभी बंधुओं से भी मैं एक सवाल पुछना चाहता हूँ की क्या आपने अपने प्रधानमंत्री द्वारा अमेरिका में दिये गए भाषण, जिसमे उन्होने कहा की भारत में हर सप्ताह एक विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है, इस संदर्भ में क्या कोई सवाल पोस्ट किया है। यदि नहीं तो यकीन मानिए आप भी गोदी मीडिया और सरकारी आईटी सेल के बनाए जाल में फंस चुके है।

हिम्मत से सच कहो तो बुरा मानते हैं लोग
रो-रोकर बात कहने की आदत नहीं रही।

Related Articles

Back to top button