समस्तीपुर पुलिस ने 30 लाख मूल्य के कुल 136 मोबाईल एवं 01 लैपटॉप किया बरामद
समस्तीपुर पुलिस ने 30 लाख मूल्य के कुल 136 मोबाईल एवं 01 लैपटॉप किया बरामद
जे टी न्यू

समस्तीपुर: पुलिस की मोबाईल रिकवरी टीम द्वारा 7वी बार बड़ी मात्रा में नागरिकों के चोरी गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गये करीब 30 लाख मूल्य की कुल 136 मोबाईल एवं 01 लैपटॉप बरामद कर उनके स्वामियों को सुपूर्द कर लोगो के चेहरे पर एक बार फिर लौटाया गया मुस्कान । वर्ष 2023 में माह जनवरी से अब तक नागरिकों के चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गये करीब 01 करोड़ 30 लाख मूल्य की कुल 470 मोबाईल बरामद किया गया हैपुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार समस्तीपुर जिलान्गंत आम नागरिकों के चोरी, गृहमेदन, झपट्टा एवं गुम हो गये मोबाईल को सर्विलांस सेल / आसूचना संकलन के आधार पर बरामदगी हेतु युवा एवं कुशल पुलिस पदाधिकारी / कर्मीयों का 05 विशेष टीम (मोबाईल रिकवरी टीम) का गठन किया गया है विशेष टीम (मोबाईल रिकवरी टीम ) के द्वारा सर्विलांस सेल के माध्यम से वर्ष 2023 के अन्दर आज 7


