डॉ अंजना और डॉ गोपाल प्रसाद गुप्ता को सर्वमंगला सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया

डॉ अंजना और डॉ गोपाल प्रसाद गुप्ता को सर्वमंगला सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया
जे टी न्यूज़


समस्तीपुर : राष्ट्रहित,समाजहित और सेवा के अन्य क्षेत्रों में अपने विशिष्ट योगदान के लिए सर्वमंगला अध्यात्म योगपीठ तथा स्वामी चिदातमन वेद विज्ञान अनुसंधान संस्थान सिमारियाधाम ने गुरू पुर्णिमा के पूर्व संध्या पर स्वास्थ के खासकर के महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु डॉ अंजना कश्यप तथा हृदय स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी समर्पित सेवा के लिए डॉ गोपाल प्रसाद गुप्ता को सर्वमंगला सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले शिक्षा गुरु शिक्षा विहार के निदेशक शुशांत चन्द्र मिश्र को सर्वमंगला शिक्षा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।यह सम्मान उनके आवास पर संस्थान के सह सचिव प्रो पी के झा प्रेम ने जाकर सम्मानित किया।और प्रो प्रेम ने उनसे आग्रह भी किया कि आप अपने अपने क्षेत्र में ऐसे जन सेवा करते रहे। सर्वमंगला अध्यात्म योगपीठ सिमारियाधाम विश्व में सभी के कल्याण हेतु कामना करते हैं। उक्त चिकित्सक एवं शिक्षाविद् के सम्मानित होने पर राज्य के विभिन्न हिस्सों से संस्थान का आभार एवं उन्हें बधाई दी है। प्रमुख हैं -वाराणसी से डॉ. धनाकर ठाकुर,भिलाई से डॉ. सत्य नारायण महतो, चेन्नई से डॉ. ईश्वर करुण, दिल्ली से रेखा झा, प्रो. अंजना चौबे, डॉ संजय झा,ललन कुमार चौधरी,मिथलानी सोनी चौधरी, जमशेदपुर से डॉ. ममता झा, समस्तीपुर से डॉ. परमानन्द लाभ, प्रो. हीरा झा, प्रो. प्रमोद चौधरी,विजय व्रत कंठ,ई. मनोहर सिंह,ई. अमित अभिषेक,

Related Articles

Back to top button