सीमावर्ती जयनगर रेलवे स्टेशन को आधुनिक मॉडल रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा-डीआरएम जे टी न्यूज़/संटू नायक जयनगर। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने गुरुवार के देर दोपहर जयनगर स्टेशन का निरीक्षण किया। वे अमृत भारत योजना के तहत चयनित जयनगर स्टेशन के निर्माण से जुड़े प्रोजेक्ट नक्शा का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जयनगर रेलवे स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्टेशन है इसका चयन अमृत भारत योजना के तहत हुआ है इसे रेलवे स्टेशन को आधुनिक मॉडल युक्त जल्द बनाया जाएगा। एवं रेल यात्री सुविधा का विस्तार किया जाएगा। इस संबंधित अधिकारियों के साथ नये स्टेशन,जीआरपी, आरपीएफ, यात्री सुविधाओं से जुड़े लिफ्ट,रनिंग रूम समेत अन्य विभागों के नक्शा के अनुसार नये निर्माण का स्थल का जाऐजा लिया। तथा संबंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिये। डीआरएम ने कहा कि नये स्टेशन का निर्माण का जल्द प्रारंभ किया जाऐगा। वे स्पेशल सैलून से जयनगर आये तथा बारी बारी कर लिफ्ट,प्रतीक्षालय, पैनल रूम,पार्सल रूम ,नये व पुराने रनिंग रूम समेत संयुक्त क्रु लॉबी का निरीक्षण किया। तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।.डीआरएम ने सरकुलेटिंग एरिया में जलजमाव व साफसफाई पर शीध्र ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने यात्री सुविधाओं से जुड़ी सुविधा बहाल पर निर्देश दिये। रेलवे जमीन पर अतिक्रमण को शीध्र खाली करने का निर्देश दिया। नप के प्रतिनिधि द्वारा डीआरएम को ज्ञापन सौप कर मुत्रालय बनाने की गुहार लगायी। पर डीआरएम ने स्पस्ट रूप से रेलवे जमीन पर बिना एनओसी के कुछ भी बनाने पर कारवाई की चेतावनी दिया। जीआरपी थानेदार मनोज कुमार ने नया जीआरपी थाने के लिए जमीन देने का ज्ञापन सौपा। डीआरएम ने जीआरपी थाने की जमीन नये स्टेशन निर्माण के अनुसार देने की बात बतायी।उनके साथ डिवीजन के सिनीयर डीईएन कोरडिनेशन संजय कुमार, डीईएन वन रितेश कुमार,एईएन अब्दुल शमद,सि. डीईईटीआर भीम सेन सिंह,प्रोटोकॉल इंस्पेक्टर एस. एन.झा,आरपीएफ कमांडेंट एस,जे,ज,जानीसि. डीओपी आशुतोष झा,सि.डीएमओ निलेश कुमार,सि.डीएसटी राहुल कुमार,डीएओ प्रवीर कुमार, प्रभात कुमार,स्टेशन अधीक्षक सत्य प्रकाश व आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।

सीमावर्ती जयनगर रेलवे स्टेशन को आधुनिक मॉडल रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा-डीआरएम

सीमावर्ती जयनगर रेलवे स्टेशन को आधुनिक मॉडल रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा-डीआरएम

जे टी न्यूज़/संटू नायक

 

जयनगर। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने गुरुवार के देर दोपहर जयनगर स्टेशन का निरीक्षण किया। वे अमृत भारत योजना के तहत चयनित जयनगर स्टेशन के निर्माण से जुड़े प्रोजेक्ट नक्शा का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जयनगर रेलवे स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्टेशन है इसका चयन अमृत भारत योजना के तहत हुआ है इसे रेलवे स्टेशन को आधुनिक मॉडल युक्त जल्द बनाया जाएगा। एवं रेल यात्री सुविधा का विस्तार किया जाएगा। इस संबंधित अधिकारियों के साथ नये स्टेशन,जीआरपी, आरपीएफ, यात्री सुविधाओं से जुड़े लिफ्ट,रनिंग रूम समेत अन्य विभागों के नक्शा के अनुसार नये निर्माण का स्थल का जाऐजा लिया। तथा संबंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिये। डीआरएम ने कहा कि नये स्टेशन का निर्माण का जल्द प्रारंभ किया जाऐगा। वे स्पेशल सैलून से जयनगर आये तथा बारी बारी कर लिफ्ट,प्रतीक्षालय, पैनल रूम,पार्सल रूम ,नये व पुराने रनिंग रूम समेत संयुक्त क्रु लॉबी का निरीक्षण किया। तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।.डीआरएम ने सरकुलेटिंग एरिया में जलजमाव व साफसफाई पर शीध्र ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने यात्री सुविधाओं से जुड़ी सुविधा बहाल पर निर्देश दिये। रेलवे जमीन पर अतिक्रमण को शीध्र खाली करने का निर्देश दिया। नप के प्रतिनिधि द्वारा डीआरएम को ज्ञापन सौप कर मुत्रालय बनाने की गुहार लगायी। पर डीआरएम ने स्पस्ट रूप से रेलवे जमीन पर बिना एनओसी के कुछ भी बनाने पर कारवाई की चेतावनी दिया।

जीआरपी थानेदार मनोज कुमार ने नया जीआरपी थाने के लिए जमीन देने का ज्ञापन सौपा। डीआरएम ने जीआरपी थाने की जमीन नये स्टेशन निर्माण के अनुसार देने की बात बतायी।उनके साथ डिवीजन के सिनीयर डीईएन कोरडिनेशन संजय कुमार, डीईएन वन रितेश कुमार,एईएन अब्दुल शमद,सि. डीईईटीआर भीम सेन सिंह,प्रोटोकॉल इंस्पेक्टर एस. एन.झा,आरपीएफ कमांडेंट एस,जे,ज,जानीसि. डीओपी आशुतोष झा,सि.डीएमओ निलेश कुमार,सि.डीएसटी राहुल कुमार,डीएओ प्रवीर कुमार, प्रभात कुमार,स्टेशन अधीक्षक सत्य प्रकाश व आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button