जयनगर कमला नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए नदी के पूर्वी एवं पश्चिमी तट बांधो को जलनिकासी के लिए खोला गया।

जयनगर कमला नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए नदी के पूर्वी एवं पश्चिमी तट बांधो को जलनिकासी के लिए खोला गया।

जे टी न्यूज़/संटू नायक

जयनगर आज गुरुवार की शाम अचानक से कमला नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है।सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल के शीशापानी, उदयपुर ,सिरहा सहित कमला अधिकरण क्षेत्र में हो रही वर्षा के कारण कमला नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1 मीटर 10 सेंटीमीटर नीचे बह रहा है। जिस ढंग से नदी में जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है उससे लगता है रात में जल स्तर बढ़ने की संभावना है। अचानक हुई जल स्तर के बढ़ोतरी से बराज के राफ्टिंग का कार्य पूर्णता बंद हो गया है। इस संबंध में कनीय अभियंता बाल्मीकि ने बताया कि नदी का जलस्तर 68.25 तक के लेवल को टच चुका है।। जिस कारण नदी में बन रहे बराज का कार्य अभियंताओं के द्वारा रोक दिया गया। सीमावर्ती क्षेत्र में वर्षा के कारण कमला नदी में जलस्तर मे बढ़ोतरी होने पर जल निकासी नदी के पूर्वी एवं पश्चिमी नहर में जल का प्रवाह किया जाता है।
वहीं दूसरी ओर कमला नदी के जलस्तर के बढ़ोतरी के डर से प्रखंड के आधे दर्जन गांव पर बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है। डोरबर,कुआड,बेल्हा, बेलही सहित अन्य गांव में बाढ़ का खतरा मढरने लगा है । कमला नदी के सटे एवं निचले इलाकों के लोगों में बाढ़ के डर से रतजगा करने को मजबूर हो गए।

Related Articles

Back to top button