दुग्ध उत्पादक किसानों का होता है चौतरफा शोषण और दमन,जिम्मेदार है एम डी-महावीर पोद्दार

दुग्ध उत्पादक किसानों का होता है चौतरफा शोषण और दमन,जिम्मेदार है एम डी-महावीर पोद्दार

दुग्ध उत्पादक किसानों को क्यों नहीं मिला दुग्ध का दर तय करने का अधिकार-ललन कुमार
जे टी न्यूज

समस्तीपुर: अखिल भारतीय किसान महासभा से सम्बद्ध दुग्ध उत्पादक किसानों की प्रखंड स्तरीय बैठक लोहागीर बिहार सरकार भवन में शन्कर प्रसाद यादव की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार एवं जिला सचिव ललन कुमार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि दुग्ध उत्पादक किसानों का चौतरफा शोषण और दमन एम डी के द्वारा खुलेआम किया जा रहा है। चिलचिलाती धूप मुसलाधार बारिश एवं ठिठुरती ठन्ड में किसान दुग्ध का उत्पादन करते हैं। किन्तु दुग्ध का दर तय करने का अधिकार आज तक किसानों को नहीं मिला जबकि फैक्ट्री के उत्पादित वस्तुओं का दर तय करने का अधिकार पूंजीपतियो को मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार की किसानों के प्रति उपेक्षापूर्ण नीतियों के खिलाफ सन्गठित जनसन्घर्ष किया जायेगा। इस विस्तारित बैठक में सात सदस्यीय उजियार पुर प्रखंड स्तरीय सन्योजन समिति बनाई गई है जिस में राम कॄपाल राय सन्योजक, बहादुर गोप, अशोक कुमार राय एवं वैद्दनाथ सहनी सह सन्योजक बनाये गये हैं। सन्योजन समिति सदस्य राजेश दास, चन्देश्वर साह एवं राजेश्वर राय बनाये गये हैं।
बैठक को संबोधित करते जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि लागत के अनुरूप किसानों को मुनाफा शोषण के कारण नहीं होता है वहीं दुग्ध केंद्रों पर मापी में कम्प्यूटर से चोरी की जाती है। इनके आला वे किसान महासभा के प्रखंड सचिव दिलीप कुमार राय, जिला सन्योजक शन्कर प्रसाद यादव, राम प्रित सहनी, रामाशीष राय, खुर खुर सहनी, डा विसेश्वर दास, चलितर महतो ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।

Related Articles

Back to top button