कुख्यात अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे हथियार,गोली,कैमरा और मोटरसाइकिल बरामद

कुख्यात अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे हथियार,गोली,कैमरा और मोटरसाइकिल बरामद

जे टी न्यूज/गीता यादव

खगड़िया: गोगरी अनुमंडल अंतर्गत परबत्ता पुलिस ने दोक कुख्यात अपराधी को एक देसी लोडेड कट्टा,तीन जिंदा कारतूस,दो मोबाइल एक कैमरा एवम एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त है।इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक परबत्ता थाना के थाना अध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र पाल के नेतृत्व में परबत्ता थाना कांड संख्या 345/ 23 के कांड का अनुसंधान एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अवर निरीक्षक शिव कुमार यादव,पुलिस अवर निरीक्षक रणधीर कुमार,परि पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार शर्मा एवं सशस्त्र बल के साथ छापामारी की जा रही थी।छापामारी के क्रम में परबत्ता थाना अंतर्गत उदयपुर ढाला के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगा।जिसे खदेड़ कर सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया।पकड़ाए युवक परबत्ता थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर ठूठी निवासी किशोर सिंह के पुत्र विश्वकर्मा सिंह उर्फ विश्वकर्मा चौधरी,श्री रामपर ठुठी के ही संजय सिंह के पुत्र बिट्टू सिंह की गाड़ी की तलाशी ली गई।तालाशी के क्रम में एक लोडेड देसी कट्टा,तीन जिंदा कारतूस,दो मोबाइल,एक कैनन कंपनी का कैमरा,एक मोटरसाइकिल एवं दो गांजा पीने का चिलम बरामद किया है।जप्ति सूची बनाकर हिरासत में लिए गए दोनों युवक को थाना लाया गया। घटना के बाबत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया।परबत्ता थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल ने कहा है कि विश्वकर्मा सिंह पर परबत्ता थाना में कांड संख्या 345/23 में प्राथमिकी नामजद अभियुक्त रह चुके हैं।विश्वकर्मा सिंह उर्फ विश्वकर्मा चौधरी का अपराधिक इतिहास भी रहा है।जिसके खिलाफ परबत्ता थाना में ही आधा दर्जन कांड दर्ज है।पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक परबत्ता थाना कांड संख्या 17/19 शस्त्र अधिनियम,कांड संख्या 293/20,कांड संख्या 526/21,कांड संख्या 128/22,कांड संख्या 311/23 एवं कांड संख्या 345/23 पहले से ही दर्ज है। छापामारी दल में परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल,अपर थाना अध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक शिव कुमार यादव, इस अवर निरीक्षक रणधीर कुमार परिचय पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार शर्मा के साथ कई सशस्त्र बल मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button