भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सबादी) की राज्य कमिटी ने जारी की प्रेस वक्तव्य

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सबादी) की राज्य कमिटी ने जारी की प्रेस वक्तव्य
जे टी न्यूज


पटना: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सबादी) की राज्य कमिटी ने निम्नलिखित बयान प्रेस के लिए जारी किया है।
भागलपुर के शांत माहौल को सुनियोजित ढंग से बिगाड़ने के लिए ,मुहर्रम के अवसर पर शांतिपूर्ण ढ़ंग से ताजिया निकल जाने और कार्यक्रम के पूरा हो जाने के बाद मंदिर पर रोडबाजी की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस थाने में झूठा मुकदमा किया गया है।
ताजिया निकाले जाने के समय दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थी और उनके सामने ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी।
बिहार में सत्ता खोने के बाद बीजेपी आरएसएस के लोग दंगा फैलाने की साजिश में लगे हुए हैं।
पार्टी मांग करती है कि झूठा मुकदमा कर साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की आपराधिक साजिश की जाँच कर साम्प्रदायिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाय।
पार्टी भागलपुर की आम जनता से अपीलl करती है वो साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखें।

Related Articles

Back to top button