एस एफ आई का शिक्षा बचाओ संविधान बचाओ भारत बचाओ जत्था 13 अगस्त को पटना से होगी प्रारंभ

एस एफ आई का शिक्षा बचाओ संविधान बचाओ भारत बचाओ जत्था 13 अगस्त को पटना से होगी प्रार


जे टी न्यूज़
पटना : एसएफआई के राज्य महासचिव मुकुल राज ने निम्नलिखित बयान जारी किया है। आज भारत में छात्र शिक्षा के क्षेत्र में गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। महामारी ने देश भर में शिक्षा को पीछे कर दिया है जिनमें कठोर डिजिटल विभाजन, शिक्षा की प्राप्ति में लैंगिक असमानता, शिक्षा के क्षेत्र में समावेशिता की कमी आदि शामिल हैं। यह मौजूदा सारी समस्या भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की विकृत एवं और अन्यायी दृष्टिकोण के चलते हुई हैं। सरकारी संस्थानों में फण्ड की कटौती, नई शिक्षा नीति का बलपूर्वक क्रियान्वयन, और सीयूईटी और नीट जैसे प्रवेश परीक्षाओं का विभेदकारी संचालन कुछ समकालीन उदाहरण हैं। ये सारी घटनाएं एक सवाल पैदा करती हैं कि क्या शिक्षा कुछ मुट्ठी भर नागरिकों का विशेष अधिकार है या एक हर नागरिक का मूलभूत अधिकार है। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ इतिहास में फेर बदल कर के शिक्षा के क्षेत्र का भगवाकरण कर संघ परिवार की विचारधारा को बढ़ावा देने के कोशिश में है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार करके धुर दक्षिणपंथी लोगों की नियुक्ति की जा रही है। संघ परिवार से समर्थित प्रशासक लगातार विश्वविद्यालयों की आरक्षण नीतियों को व्यवस्थित ढंग से कमजोर कर रहे हैं। आज, हमारे संविधान के द्वारा प्राप्त वहनीय एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भ्रामक होती जा रही है।

इसके चलते हमें आज जरूरत है कि हाथ मिला कर कंधे से कंधा जोड़ कर अपने संवैधानिक अधिकारों को कुचलने की कोशिशों और शिक्षा का निजीकरण, व्यवसायीकरण एवं साम्प्रदायीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद करें। इस संदर्भ में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लाखों छात्रों और नौजवानों की शिक्षा और उनका भविष्य बचाने के लिए एक अखिल भारतीय आंदोलन की अगुवाई कर रहा है और इसी आंदोलन में एस एफ आई की केंद्रीय कार्यकारी समिति ‘मार्च फॉर एजुकेशन’ के नाम से एक अखिल भारतीय जत्था का आयोजन 1 अगस्त से 15 सितंबर तक कर रही है। एस एफ आई देश के पांच विभिन्न हिस्सों से “शिक्षा बचाओ, संविधान बचाओ, भारत बचाओ” के नारे के साथ मार्च करेगी। एस एफ आई की केंद्रीय कार्यकारी समिति नवजवानों और छात्रों से अपने शिक्षा के अधिकार की रक्षा करने और अखिल भारतीय छात्र एकता का मुजाहिरा देने के लिए इस आंदोलन से बड़े पैमाने पर जुड़ने और इसमें सहयोग करने की अपील करती है। पूर्वी जत्था 13 सितंबर को पटना से कॉमरेड मयुख बिस्वास के नेतृत्व में शुरू होगा जो विभिन्न जिलों एवं राज्यों से होकर इसका समापन 2 सितंबर को कलकत्ता में होगा। जत्थे में अलग- अलग जगह विशाल रैलियों, साइकिल रैलियों, छात्र सभाओं आदि का आयोजन होगा।

Related Articles

Back to top button