भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) बिहार जातीय गणना विरोधी याचिका खारिज किए जाने का किया स्वागत

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) बिहार जातीय गणना विरोधी याचिका खारिज किए जाने का किया स्वागत
जे टी न्यूज़


पटना : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) बिहार राज्य कमिटी माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा जातीय गणना विरोधी याचिका खारिज किए जाने का स्वागत करती है। हमारी पार्टी शुरू से जातीय गणना के समर्थन में रही है। समाज के विभिन्न समुदायों की आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक स्थितियों की वास्तविकता जानने तथा तदनुरूप सर्वांगीण विकास के लिए योजनाएँ बनाने में जातीय गणना सहायक सिद्ध होगी। इसके लिए बिहार में लगभग सभी राजनीतिक दल सहमत थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के साम्प्रदायिक और पूंजीपरस्त जनविरोधी मंसूबे और उनकी साजिश के कारण जातीय गणना के विरुद्ध याचिका दायर कर शोषित-वंचित जनता के हक पर हमला किया गया। अब माननीय उच्च न्यायालय के जातीय गणना जारी रखने के संबंध में निर्णय आने के बाद सामाजिक सच्चाई सामने आएगी। हमारी पार्टी माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करती है और राज्य सरकार से जातीय गणना अविलम्ब शुरू करने की माँग करती है।

Related Articles

Back to top button