पुर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डा०बी०बी०गिरि की 129वी जयंती मनाई गई

पुर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डा०बी०बी०गिरि की 129वी जयंती मनाई गई
जे टी न्यूज़

मोतिहारी, पू०च० : डा०बी०बी०गिरि किसी पार्टी या दल से भिख मांग कर नहीं अपने कर्म कौशल के बल पर ,एवं समाज के कामगार ,मजदुरो को संगठीत कर राष्ट्र के सर्वोच्च पद को प्राप्त किये थे। गोस्वामी समाज जाहां भी है वह लिडर है वह समाज का दिशा बदलने का काम करता है उक्त बातें पटना पटनदेवी महंत एवं धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य मंडलेश्वर बिजय शंकर गिरि ने अर्ध मैरेज हाल मोतिहारी में आयोजित पुर्व राष्ट पति डा०बी०बी०गिरि कि 129वी जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा।अध्यक्षता पुर्व बिधान सभा प्रत्यासी प्रमोद गिरि ने किया ,

वहीं संचालन युवा नेता रंजीत गिरि ने किया।वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए गोस्वामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोरंजन गिरि ने कहा कि मजदुर नेता डा०बी०बी०को एक बार प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने कहा था की मजदुर यूनियन कानुन को बदल दिजिए क्योंकि इस कानुन से देश मे कारपोरेट घराने को परेसानी होगी तो निवर्तमान श्रम संसाधन मंत्री डा०बी०बी० गिरि ने कहा कि हम कुर्सी बदल देंगे मगर श्रम कानुन नहीं बदलेंगे ।

श्री गिरि ने कहा कि हम राष्ट्र रक्षा के लिए लाखों कुर्वानिया दिया है संन्यासी विर्दोह ,नागा विद्रोह,इसका मिशाल है वही
मिथलेश गिरि,प्रहलाद गिरि,सुमेश्वर गिरि,उधव गिरि,डा०दिवाकर गिरि,डा सुरेश गोस्वामी,खेदुलाल गिरि,राम कुमार गिरि ने सभा को सम्बोधित किया। मौके मुखिया शैलेन्द्र गिरि,सरपंच सुनिल गिरि,वकिल रजनीकांत गिरि,बिजय गिरि,उपेन्द्र गिरि,उमेश गिरि,शैलेन्द्र गिरि,रंजन गिरि,राजेश गिरि,रबिन्द्र गिरि ललन गिरि ,अरुण गिरि, समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button