तीन सहायक जेल अधीक्षक निलंबित
तीन सहायक जेल अधीक्षक निलंबित
जे टी न्यूज़

पटना:: बिहार के खगरिया जिले के 3 कर्मी को निलंबित किए गए यह कार्रवाई खगड़िया जेल में एक कैदी की मौत के जांच के बाद बिहार के गृ विभाग के उप सचिव संजीव जमुआर के हस्ताक्षर से निलंबन की पत्र निर्गत की गई है. निलंबित किए गए सहायक अधीक्षक प्रमोद कुमार राजीव रंजन कुमार दिनेश ठाकुर नाम शामिल है

