24 दिसम्बर 2021 को “अखिल भारतीय मेहतर समाज” का स्थापना दिवस का आयोजन सम्पन्न।

24 दिसम्बर 2021 को “अखिल भारतीय मेहतर समाज” का स्थापना दिवस का आयोजन सम्पन्न।

जेटी न्यूज।

पटना::- स्थानीय संदलपुर अम्बेदकर काॅलोनी खाजपुरा पटना परिसर में “अखिल भारतीय मेहतर समाज” की स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बैजू लाल दास के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। संगठन के संस्थापक दिलीप राउत ने बैजू लाल दास को अंगवस्त्र एवं फूल-माला पहनाकर स्वागय किया। साथ ही कार्यक्रम कि अध्यक्षता मुन्ना कुमार राउत ने किया। कार्यक्रम में मेहतर समाज के वरिष्ठ गणमान्य पंचायत के मुखिया द्वारा सरदार के लोगों को अंगवस्त्र, एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मेहतर समाज के समाजसेवी एवं वरिष्ठ नेतागण को भी अंगवस्त्र से सम्मानित गया।

इस कार्यक्रम में मौके पर गणमान्य व्यक्ति कृष्णा राम (वरिष्ठ समाजसेवी) पटना सिटी, सुरेश राम (वरिष्ठ समाजसेवी), बबलू प्रकाश (आप पार्टी), वर्मा कुमार जी (अध्यक्ष) बिहार राज्य राउत मेहतर पंचायत, सत्येन्द्र पासवान (जाप नेता), धीरसिंग वाल्मीकि (वरिष्ठ समाजसेवी) सैदपुर, बैजनाथ राम (वरिष्ठ समाजसेवी), जितेन्द्र नारायण (वरिष्ठ समाजसेवी) पटना सिटी, डाॅक्टर संजय वाल्मीकि (पीएमसीएच), संजय चन्द्र (भाजपा नेता), संजय कुमार गांधी, प्रीतम कुमार, प्रींस कुमार, कृष्ण नंदन साव आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा मेहतर समाज के उत्थान हेतु अपने विचार प्रकट किए। प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना कुमार राउत ने मेहतर समाज द्वारा पारित सामाजिक प्रस्ताव रखा जिसे आगे आगे राज्य के मुखिया श्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री को सौपा जाएगा।

Related Articles

Back to top button