महंगाई बेरोगजारी सहित अन्य मांगों को लेकर माकपा पंचायत सभा एवं प्रखंडों का करेगी घेराव

महंगाई बेरोगजारी सहित अन्य मांगों को लेकर माकपा पंचायत सभा एवं प्रखंडों का करेगी घेराव

जेटी न्युज

सहरसा : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम जिला सचिव मंडल की बैठक कामरेड गणेश प्रसाद सुमन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बतौर राज्य पर्यवेक्षक बिनोद कुमार ने कहा केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, आकाश छूती मंहगाई, वेरोजगारी, भ्रष्टाचारी, संविधान विरोधी हरकतों के खिलाफ माकपा अपने राष्ट्रव्यापी आन्दोलन के तहत परे देश में 1-3 सितम्बर तक पंचायत सभा एवं 4 – 5 सितम्बर को विभिन्न प्रखंडों पर प्रदर्शन एवं घेराव करेगी। पार्टी जिला सचिव रणधीर यादव ने पिछले कार्यों का रिपोर्ट बहस हेतु पेश किया सभी साथियों के द्वारा कुछ सुझाव के साथ रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पास किया गया। जिला सचिव रणधीर यादव ने केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारों के जनविरोधी नीतियों और कमरतोड़ महंगाई वेरोजगारी सहित राज्य सरकार के वादाखिलाफी यथा पर्चा धारियों को पर्चा की जमीन पर दखल दिहानी दिलाने, भूमिहीनों को बास हेतु 5 डिसमिल जमीन देने ,10 लाख युवाओं को रोजगार देने से मुकरने या संतोष जनक परिणाम नहीं मिलने के खिलाफ माकपा सहरसा जिला पार्टी द्वारा सहरसा के विभिन्न पंचायतों में भूमिहीनों का सर्वे कार्य करेगी तथा पंचायत सभा दिनांक 1 से 3 सितम्बर तक करेगी।

4 सितम्बर को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय पर तथा 5 सितम्बर को सौर बाजार प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन एवं घेराव किया जाएगा। इस कार्यक्रम की सफलता हेतु विभिन्न प्रखंडों की बैठक तिथि 25 से 29 अगस्त तक तय किया गया। तथा प्रखंडवार प्रभारी भी बनाया गया। बैठक में पार्टी नेता ब्यास प्रसाद यादव, कृष्ण दयाल यादव , कुलानन्द कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, दिलीप ठाकुर ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button