तटबंध के भीतर घर घर घुसा कोसी का पानी, माकपा ने किया जान माल सुरक्षा एवं राहत की मांग

तटबंध के भीतर घर घर घुसा कोसी का पानी, माकपा ने किया जान माल सुरक्षा एवं राहत की मांग

जेटी न्युज

सहरसा : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम की एक जिला स्तरीय टीम पार्टी जिला सचिव रणधीर यादव के नेतृत्व में किसान सभा जिलाध्यक्ष कृष्ण दयाल यादव, नवहट्टा अंचल सचिव कामरेड शकील अहमद ख़ां, कामरेड नैयर आलम, कामरेड युनूस भारती, DYFI नेता गणेश यादव, SFI नेता राहुल कुमार, रेहान खां रिंकू, शाहिद इकवाल आदि द्वारा कोसी तटबंध का जायजा एवं तटबंध के भीतर के साथियों से फोनिक संपर्क के जरिए विस्तृत जानकारी ली। माकपा जिला सचिव रणधीर यादव ने कहा नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्रों में तथा कोसी के इलाकों में लगातार भारी बारिश होने के चलते कोसी नदी काफी उफान पर है। विगत कुछ दिन पहले बैराज के सभी 56 फाटक के सहारे 4.62 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होने के बाद भी इतनी पानी तटबंध के भीतर नहीं आया था जितना पानी आज के तारीख में है। चूंकि जिस समय 4.62 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था उस समय तटबंध के भीतर नदी छोड़कर बाकी जगह सुखाड़ था नीचे स्थान में भी पानी नहीं था इसलिए उतनी पानी डिस्चार्ज के बाद भी पानी आसानी से निकल गया परन्तु इस बीच नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्रों एवं कोशी के इलाकों में लगातार हुए बारिश एवं पूर्व से भी नीचे स्थान पर भरे पानी के चलते इस बार पानी ओवरफ्लो कर गया। पानी का आलम यह है कि अधिकांश लोगों के घर आंगन में पानी घुस गया। मवेशी का चारा एवं खाना वाला जलावन, छोटे छोटे पालतू जानवर पानी के तेज बहाव एवं ओवरफ्लो के चलते बह गया। हर घर नाव नहीं रहने के चलते ठीक से सामानों के साथ साथ जान माल की सुरक्षा संभव नहीं हो सकता। चूंकि एक जगह से दुसरे जगह जाने के लिए बगैर नाव व नाविक का संभव नहीं है। ऐसी बिषय परिस्थिति में तटबंध के भीतर का लोग भयावह संकट में है। कही लोगों का घर गिर रहा है तो कहीं जीविका का समान बह रहा है।

कही कटनियां में दर्जनों घर नदी में विलीन हो रहा है। कही संपर्क पथ टूटा तो कही बांध सुरक्षा पथ स्पर टूटा।चपाकल हैण्डपम्प पानी में डुबने के चलते सबसे ज्यादा लोगों को पीने के पानी का आफत हो गया है।जान माल पर भारी आफत है। यह आलम नवहट्टा प्रखंड के हाटी पंचायत से सलखुआ प्रखंड तक कमोवेश हर जगह है। पानी का सबसे ज्यादा दबाव हाटी, केदली, एवं बकुनियां पंचायत के हर गांव मुहल्ले में है। महिषी का कुम्हरा गांव में दो जगह संपर्क पथ टुटने के कारण तीन भागों में विभक्त हो गया है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महरुम अब्दुल गफूर सहाब के गांव बोहरवा में स्कूल के हर कैमरा में पानी घुस गया है ग्राउंड में तलाव जैसा पानी में बच्चे उछल कुद कर रहे थे। कुनदह सत्तौर आदि के हर गांव जलमग्न है।तटबंध के भीतर सभी जगह भयावह स्थिति को देखते भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम जिला कमेटी सहरसा सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग करती है कि तटबंध के भीतर अत्यधिक नाव एवं नाविक की व्यवस्था कर एवं राहत सामग्रीयों का वितरण कर जान माल की सुरक्षा किया जाय। इसके अतिरिक्त जिला अनुश्रवण समिति की आपात बैठक बुलाई जाय एवं बाढ़ पीड़ितों को रिलीफ एवं उचित मुआवजा तुरंत दिया जाए।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button