सावधान : कोरोना के बाद अब खतरनाक वायरस निपाह का भारत में दस्तक , जाने क्या है इसके लक्षण

सावधान : कोरोना के बाद अब खतरनाक वायरस निपाह का भारत में दस्तक , जाने क्या है इसके लक्षण


जे टी न्यूज़, दिल्ली (कार्यालय संवाददाता) : आप को बता दे की अभी तक देश में लोग कोरोना वायरस से जंग लड़ ही रहे थे की इसी बीच एक
खतरनाक वायरस निपाह ने भारत में दस्तक दे दी है। खतरनाक वायरस निपाह ने केरल में दस्तक दी है। अभी तक निपाह वायरस के मामले लगातार केरल में बढ़ते जा रहे हैं। निपाह का सक्रमण अब तक सैंकड़ों तक पहुंच चूका है। पीड़ितों के संपर्क में आने के चलते हड़कंप मच गया है। जिसे लेकर राज्य की सरकार ने 24 सितंबर तक सभी शिक्षण संस्थान को बंद कर दिया हैं। देश कोरोना वायरस के प्रकोप से बाहर निकला ही था कि एक और खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी । कोरोना के छिटपुट मामलों के बीच केरल में एक ऐसा वायरस मिला है, जिसने सबकी चिंता बढ़ा दी है। केरल में कोरोना के बाद अब निपाह वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यह जानवरों से इंसानों में फैलने वाला वायरस है। ये खासकर चमगादड़ों से फैलता है। वायरस से बचने का सबसे आसान और सामान्य तरीका है की हाथों को समय-समय पर साबुन धोये । इससे वायरस का खतरा कम हो जाता है। लोगों के संपर्क में आने से बचे। खासतौर पर ऐसे लोगों से सावधान रहें जिनमें इसके लक्षण दिख रहे हों। हमेशा अपने खाने का ख्याल रखे, किसी भी जानवर का झूठा न खाएं। अगर आपको खुद में निपाह का कोई भी लक्षण दिखे तो डॉक्टर से सलाह लें।

Related Articles

Back to top button