परसौनी -सहदेव -अंधरी गांव के रास्ते बेनीपट्टी अनुमंडल जाने वाली सड़क वर्षों से क्षति ग्रस्त

परसौनी -सहदेव -अंधरी गांव के रास्ते बेनीपट्टी अनुमंडल जाने वाली सड़क वर्षों से क्षति ग्रस्त

जे टी न्यूज़, मधुबनी/बिस्फी:
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के परसौनी -सहदेव -अंधरी गांव के रास्ते बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय जाने वाली सड़क पिछले तीन सालों से बाढ़ में टूट जाने के कारण पड़ा हुआ है.सड़क बाढ़ के पानी से टूट गया था। जिसके कारण यातायात पूरी तरह बाढ़ के समय अवरुद्ध हो जाता है. स्थानीय लोग क्षतिग्रस्त सड़क पर किसी तरह यातायात करते हैं। बेनीपट्टी के बछवारा नदी की पानी के बहाव के कारण यह सड़क टूट गया था। लेकिन इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई. बछवारा नदी की पानी गुरूवार को सड़क पर चढ़ने लगा है.इस वर्ष भी यह यातायात बंद होने की संभावना दिख रही है. प्रखंड क्षेत्र के सिमरी, नाहस, रुपौली उत्तरी, दक्षिणी, जफरा परसौनी उत्तर दक्षिण पंचायत सहित एक दर्जन से अधिक पंचायत के लोग अनुमंडल कार्यालय एवं बेहटा बाजार इसी मार्ग से आते-जाते हैं. लेकिन मार्ग अवरुद्ध हो जाने से लोगों को 30 किलोमीटर दूरी अधिक तय कर रहीका होते हुए अनुमंडल जाना पड़ता है। जानकारी हो कि तीन साल पहले सड़क बनाया गया था. लेकिन बनने के कुछ दिन बाद ही यह सड़क बाढ़ के कारण टूट गया. उसके बाद से यह सड़क नहीं बन पाया. इस क्षेत्र में बाढ आने के कारण यह सड़क कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसे आम लोगों के जनजीवन पर बुरा प्रभाव रहा है. इसी मार्ग से व्यापारी जन वितरण विक्रेता, गैस की गाड़ी, अस्पताल जाने वाले लोगों का यह मुख्य मार्ग है. इतना ही नहीं अनुमंडल मुख्यालय जाने वाली दूसरा लंबी दूरी तय कर जाना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button