19 से 21 तक राजगीर में होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे माकपा के सीताराम येचुरी , प्रकाश करात, अशोक ढवले तथा ललन चौधरी* जे टी न्यूज़
*19 से 21 तक राजगीर में होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे माकपा के सीताराम येचुरी , प्रकाश करात, अशोक ढवले तथा ललन चौधरी*
जे टी न्यूज़

बिहार शरीफ पटना::19 से 21 सितंबर तक राजगीर में होने वाले माकपा के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के क्रम में बिहार बार कौंसिल सदस्य तथा ए आई एल यू के बिहार के अध्यक्ष का. म. सैदुल्लाह तथा माकपा बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव बिहार शरीफ के सोगरा वक्फ के छात्रावास में पहुंचे । सोगरा वक्फ के मोतवाली मुख्तारूल हक सहित दर्जनों अधिवक्ता गणों की बैठक को संबोधित करते हुए बिहार बार कौंसिल सदस्य का. म . सैदुल्लाह ने वक्फ बोर्ड के कर्तव्य और अधिकार पर विस्तार से प्रकाश डाला ।

का. प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि आज भाजपा और संघ की मोदी सरकार विपक्ष की मोर्चा इंडिया पर हमला नहीं कर रही है । बल्कि बाबासाहब की संविधान को मिटा देना चाहती है । हमें एकजुट होकर उसे गद्दी से हटाना होगा ।
पॉप
हिल्सा सिविलकोर्ट में माकपा नेता का. मोख्तार सालेह वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ अनेक अधिवक्ता कामरेडो से मुलाकात की ।
19 को प्रशिक्षण शिविर को का. प्रकाश करात संबोधित करेंगे ।


