प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया

प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया


जे टी न्यूज़ , समस्तीपुर : वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस पर प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया। प्रो सिन्हा ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी हमारे जीवन मूल्यों, संस्कारों एवं संस्कृति का परिचायक है। हिंदी में बात करने पर हम सबको गर्व महसूस करना चाहिए। डा विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि हिंदी विश्वव्यापी है। भारत में जी 20 की बैठक ने हिंदी का प्रचार प्रसार और मान बढ़ाया है। कार्यक्रम को संचालन छात्रा कुम कुम रवि ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डा स्मिता कुमारी ने किया। छात्रा हिमांशी,आर्या, संजना, सौम्या सुमन, मोती शीतल, मोनिका वर्षा अंजली आदि ने भाषण, कविता पाठ, कथा पाठ कर हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर प्रो अरुण कुमार कर्ण, डा विजय कुमार गुप्ता, डा नेहा कुमारी जायसवाल,, डा संगीता, डा ज्ञानवती झा, डा स्वीटी दर्शन, डा रिंकी कुमारी, डा लालिमा सिन्हा, डा वंदना कुमारी, डा ममता कुमारी, डा कुमारी शबनम, डा बबली कुमारी ने सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button