15 दिवसीय युवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन.
15 दिवसीय युवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
पटना बिहार ::- नेहरू युवा केंद्र बिहार के द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षण शिविर का का आज समापन समारोह को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र बिहार के राज्य निर्देशक डॉ कुमारी जोशना ने युवाओं को कहीं की नेहरु यूवा केंद्र के कार्यक्रमों को सर जमीन पर आयोजन करने के लिए गांव गांव टोला टोला में जाकर करने का अनुरोध किया .
उन्होंने कहा राष्ट्र निर्माण मे नेहरू युवा केंद्र एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है .उन्होंने कहा कि देश में जिलों में नेहरू युवा केंद्र एक दूसरे से मिलकर मिलकर राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाती है इस अवसर ड्यूटी डायरेक्टर बिहार श्री शिवजी पांडे ने कहा कि निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र समन्वयक पमीर सिंह ने कहा कि विवेकानंद के मार्गों पर करने की सलाह दी .
इसके अलावा राज्य प्रशिक्षक के रूप में संजय कुमार बबलू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई .जिसके लिए बिहार के निदेशक कुमारी जोशना प्रशस्ति पत्र देकर संजय कुमार बबलू को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में कुल 80 युवा और युवतिया मधुबनी और गया जिले के भाग लिया.