जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक
जे टी न्यूज

समस्तीपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुआवजा,अनुग्रह अनुदान,पेंशन स्वीकृति,पहचान पत्र,ऋण वितरण (श्रम, कल्याण, आपदा, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर, स्वास्थ्य, परिवहन) आदि की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:
जिलाधिकारी द्वारा डीपीओ आईसीडीएस को निर्देशित किया गया कि सेविका सहायिका का सेवा अवधि के दौरान मृत्यु हो जाने पर उसके आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के रूप में ₹4 लाख देय है जिसमें अब तक 43 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 33 आवेदन स्वीकृत कराकर निदेशालय को आवंटन प्राप्त कराने हेतु भेजा गया था जिसमें आवंटन प्राप्त होने के उपरांत 14 लोगों का भुगतान किया जाना है।जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि अगली बैठक में स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा देय सभी प्रकार के आश्रितों के परिवार के एक सदस्य को बुलाने हेतु निर्देशित करें।

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शिक्षा विभाग में रसोईया का कुल 21 लोगों का अनुग्रह अनुदान देय है। श्रम अधीक्षक द्वारा बतलाया गया कि कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 68 आवेदन भुगतान हेतु स्वीकृत किए गए हैं। जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कल्याण कार्यालय में कुल 7 मामले अनुग्रह अनुदान, पेंशन व अन्य अनुदान हेतु प्राप्त हुए थे, जिसमें सभी 7 का पेमेंट किया जा चुका है। जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं सभी स्टेकहोल्डर्स को निर्देशित किया गया कि अगली बैठक में अपने कार्यालय द्वारा भुगतान किए गए आश्रितों की सूची एवं कितने प्रकार का लाभ उनके कार्यालय द्वारा उन्हें दिया गया है, इस प्रकार की विस्तृत सूची के साथ उपस्थित होंगे।
इस आशय हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने यहां से संबधित सभी लाभुकों को बुलाने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा विशेष रूप से निर्देश दिया गया कि जिन्हें लाभ नहीं दिया गया उन्हें बुलाई जाए। और जिन्हें कोई भी मुआवजा नहीं दिया गया हो वह अपनी शिकायत लेकर आ सकते हैं।*


बैठक में सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, श्रम अधीक्षक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, प्रभारी पदाधिकारी बाल संरक्षण इकाई, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button