बिहार राज्य किसान सभा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक समाप्त
बिहार राज्य किसान सभा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक समाप्त

जे टी न्यूज, बेतिया: बिहार राज्य किसान सभा को राज्य कार्यकारिणी की बैठक का. राजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ।
अखिल भारतीय किसान सभा के पूर्व संयुक्त सचिव तथा केंद्रीय किसान कमिटी के सदस्य नन्दकिशोर शुक्ला ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा का 13 महीने तक चला ऐतिहासिक आन्दोलन देश को एक नई दिशा दिया है। जिस आन्दोलन में 750 किसान शहीद हो गए । इस लड़ाई में किसान सभा की महत्वपूर्ण भूमिका थी । आज केंद्रीय सरकार किसानों , मजदूरों पर ही नहीं बल्कि निष्पक्ष न्यूज एजेंसी और पत्रकारों पर भी हमले हो रहे हैं। न्यूज क्लिक के प्रबीर पुरकायस्थ , उर्मिलेश , अभिसार शर्मा जैसे स्वतंत्र पत्रकारों को गिरफ्तार किया जा रहा है। जो भी सही बोल रहा है । उसे राष्ट्र विरोधी बताया जा रहा है। चीन और पाकिस्तान का एजेंट बताया जा रहा है। हमें एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा ।

अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि जनतांत्रिक अधिकारों पर हमले बढ़ रहे हैं। गोदी मीडिया के झूठ का परदाफांस करने वाले और मोदी सरकार के भ्रष्ट नीतियों को उजागर करने वाले पत्रकारों के घर पर छापेमारी कर उनके लैपटॉप , मोबाइल , कैमरा सहित किताबों को भी जब्त किया जा रहा है। संसद और बाहर मुखर होकर बोलने वाले आप सांसद संजय सिंह के यहां छापेमारी कर उनको गिरफ्तार कर लिया गया। हमें लड़ाई को और तेज करना होगा।
बिहार के महासचिव विनोद कुमार ने अपना प्रतिवेदन पेश करते हुए कहा कि देश में मणिपुर के कुकी समुदाय के लोगों की मैतई समुदाय के द्वारा जघन्य हत्याएं की गई । औरतों के साथ दरिंदगी का हद किया गया। निर्वस्त्र कर हजारों लोगों के बीच उनके साथ बलात्कार किया गया और हत्या कर दी गई।
बिहार में सुखाड़ को देखते हुए पूरे बिहार को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की गई । दूसरी तरफ गंडक , कोशी और कमला बगान में भारी बाढ़ आई । जिससे फसल का भारी नुकसान हुआ । इसके लिए पश्चिम चम्पारण, दरभंगा , सुपौल , मधुबनी , खगड़िया , सहरसा आदि जिलों में प्रदर्शन किए गए।
बिहार में भूमि के सवाल पर दर्जनों जिलों में आन्दोलन किए गए। गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ लड़ाई लड़ी गई । पर्चा धारियों को दखल दिलाने के लिए आंदोलन किए गए। वासगीत जमीन दिलाने के लिए आन्दोलन किये गए । का. बलराम सिंह यादव का कोरियापुर में पुण्य तिथि मनाई गई।

संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियनों की 24 अगस्त की दिल्ली सम्मेलन के फैसले के आलोक में पूरे बिहार में 3 अक्टूबर को काला दिवस मनाया गया। जिसमें किसानों की भारी गोलबंदी हुई ।
26 से 28 नवंबर को पटने में तीन दिवसीय महापड़ाव में शामिल होकर सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 3 से 5 नवम्बर को पटना के मसौढ़ी में बिहार के किसानों का प्रशिक्षण शिविर होगा । जिसे अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक ढवले, महासचिव बीजू कृष्णन, संयुक्त सचिव बादल सरोज , केन्द्रीय किसान कौंसिल के सदस्य नंदकिशोर शुक्ला , संयुक्त सचिव अवधेश कुमार, संयुक्त सचिव विनोद कुमार तथा बिहार के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह आदि संबोधित करेंगे।
बैठक में बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव, संयुक्त सचिव अरुण कुमार , संयुक्त सचिव म. सत्तार , कोषाध्यक्ष सोनेलाल प्रसाद , चांदसी प्रसाद यादव, दयानिधि चौधरी , सत्यनारायण सिंह, अशोक पाठक , हरेंद्र प्रसाद, शिव केशवर राय , मदन प्रसाद मुजफ्फरपुर , सत्यनारायण यादव , मदन प्रसाद सीतामढ़ी , उपेंद्र यादव, जय कुमार वर्मा , रमेश कुमार बंधु , रामबृक्ष प्रसाद , वाल्मीकि प्रसाद , एस के विद्यार्थी आदि ने विचारों को रखा।
अंत में अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी साथियों को धन्यवाद देकर बैठक की कारवाई समाप्त की गई ।
