बेरोजगारी और भ्रष्टाचार आज चरम पर: पाठक

बेरोजगारी और भ्रष्टाचार आज चरम पर: पाठक


जे टी न्यूज़,मधुबनी(राजू प्रसाद) : मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री श्री कृपानाथ पाठक ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को मोदी सरकार के नौ सालों का मूल्यांकन करने का समय आ गया है कि मोदी सरकार जिन जिन जुमलों और झूठी वायदों के बदौलत सरकार में आई उसका आज क्या हश्र है?? मंहगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार आज चरम पर है ।जो गैस सिलेंडर 2014 से पहले तक 400में मिलती थी आज 1000 रुपए में तब मिलती है जब चुनाव के 200रुपया घटा दिया गया है।सरसों का तेल दलहन एवं खाद्य पदार्थों की कीमत आसमान छू रही है।बेरोजगारी दर आज़ादी के बाद चरम पर है। जातीय जनगणना का पार्टी स्वागत करती है साथ साथ आर्थिक जनगणना भी आवश्यक है ताकि सभी जाति के गरीबों को इसका लाभ मिल सके। देश के पांच राज्यों में होनेवाले विधान सभा चुनावों में कांग्रेस सभी राज्यों में सरकार बनाने जा रही है।

 

वहीं जिलाध्यक्ष मनोज मिश्र ने कहा की मोदी सरकार जहां जहां कांग्रेस की सरकार है वहां ई डी सी बी आई का दुरुपयोग कर विपक्ष पर शिकंजा कसना चाहती है जबकि भाजपा के किसी भी नेता पर करवाई नही कर दोहरा मापदंड अपनाती है।भाग लेनेवालों में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष शीतलांबर झा ए आई सी सी डेलिगेट नलिनी रंजन झा, उप महापौर अम्मानुल्लाह खान, कृष्णकांत झा गुड्डू,,रामसुंदर तरैत, हिमांशु कुमार,युवा अध्यक्ष शाहिद,नवल झा,अजीत ठाकुर,सुनील झा,

Related Articles

Back to top button