प्रखंड के पंचायत भवन देवरी में शुक्रवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित
प्रखंड के पंचायत भवन देवरी में शुक्रवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित

जे टी न्यूज, खगड़िया: मौके पर उपस्थित एसडीएम गोगरी अमन कुमार सुमन ने उपस्थित आम जानो को सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी I मौके पर उन्होंने पीएम आवास योजना, बृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना, राशन कार्ड के माध्यम से निःशुल्क़ राशन का लाभ लेने आदि योजनाओं के लाभ के लिए विस्तृत जानकारी दिए I इधर मौके पर उपस्थित आम जानो ने बृद्धजन पेंशन की राशि गत छह माह से नही मिलने, कबीर अंत्येष्टि आदि का लाभ पीड़ित परिवारों को नही मिलने आदि की शिकायत किया I इधर बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि पेशन आदि के लिए उच्च अधिकारी का ध्यान दिलाया गया है I निर्देश आने के उपरांत बहुत जल्द पेंशन धारियों की समस्या दूर किया जाएगा I मौके पर प्रभारी सीओ चंदन कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ कशिश , पंचायती राज पदाधिकारी आशीष झा, बीइओ रेणु देवी , सुवरवाइजर पूजा कुमारी, सुभाष शर्मा आदि उपस्थित थे I
