आंगनबाड़ी सेविका संघ के आह्वान पर धरना प्रदर्शन जारी

आंगनबाड़ी सेविका संघ के आह्वान पर धरना प्रदर्शन जारी


जे टी न्यूज, खगड़िया:
बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका संघ के आह्वान पर अनुमंडल मुख्यालय के समीप 16 दिन धरना प्रदर्शन जारी रखा अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड अध्यक्ष बिना कुमारी ने बताया कि सरकार जब तक हम लोगों की मांगे नहीं मान लेती तब तक हम लोग धरना जारी रखेंगे जिसकी अध्यक्षता जिला महासचिव निर्मल सिंह जिला अध्यक्ष प्रेमलता मिश्रा के नेतृत्व में किया गया जिसमें कि आज बेलदौर प्रखंड की भी प्रखंड अध्यक्ष और कैसे भी का ने इस आयोजन में भाग लिया जिला महासचिव निर्मल सिंह ने बताया कि हम लोगों को न्यूनतम मजदूरी देकर सरकार हम लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जो कि ऐसा नहीं होने देंगे जरूर पर भूख हड़ताल भी करेंगे रोड भी जाम करेंगे ये गूंगी बहरी सरकार हम लोगो को लगातार निराश कर रही है चाहे केंद्र सरकार हो या बिहार सरकार काम तो 4 घंटे का लेती है पर 20 रजिस्टर को मेंटन करना पड़ता है गर्भवती का हो बालाबारी का हो या स्वास्थ्य संबंधी का हो या पोषक क्षेत्र में विकलांग का हो जन्म से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र का काम तो अधिक से अधिक काम लिया जाता है पर न्यूनतम मजदूरी में देखकर हम लोगों को बंधुआ मजदूर बना रखा है इस मौके पर आज हज़ारों की संख्या में सेविकाओं और सहायकाओ ने भाग लिया जसमे कि निर्मला सिंघ, प्रेम लता मिश्रा, बीभा कुमारी ,साधना कुमारी, आशा कुमारी, उषा कुमारी, नासरीन परवीन, आफरीन बानो ,शाहरेनाज़ परवीन,के अलावा और भी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थी

Related Articles

Back to top button