कवि सुनील कुमार को आपदा फरिश्ता सम्मान से सुप्रीमकोर्ट न्यायधीश ने किया सम्मानित
कवि सुनील कुमार को आपदा फरिश्ता सम्मान से सुप्रीमकोर्ट न्यायधीश ने किया सम्मानित

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) :भारतीय संविधान सभागार, संसद मार्ग नई दिल्ली में जीवन जागृति सोसाइटी के तहत जय प्रकाश नारायण आपदा फरिश्ता राष्ट्रीय सम्मान का आयोजन इंटरनेशनल डिजास्टर रिडक्शन डे के अवसर पर भारत सरकार सलाहकार भारतीय खाद्य निगम के डॉ अजय कुमार सिंह शिशु रोग विशेषज्ञ अध्यक्ष के द्वारा आयोजित किया गया। जिसका दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश शिवकीर्ति सिंह, फाउन्डर एनडीआरएफ एनडीएमए केएम सिंह, आइआरएस जाइंट सेक्रेटरी मनीष कुमार चौबे, ब्रिगेडियर गोरखा राइफल्स एस के सिन्हा, मेजर शौर्य चक्र विजेता कारगिल युद्ध राकेश शर्मा, आईएएस नवीन चन्द्र झा छठवें वित आयोग पूर्व सदस्य के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें पूरे देश से आपदा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले साठ लोगों को आपदा फरिश्ता सम्मान पत्र, मेमेंटो पटिका से सम्मानित किया गया। जिसमें तीसरे नंबर पर बिहार के रोहतास जिला के किशुनपुरा गांव निवासी कवि सुनील कुमार को आपदा फरिश्ता सम्मान से सुप्रीमकोर्ट न्यायाधीश शिवकीर्ति सिंह के हाथों सडक दुर्घटना में बेहतर उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि कवि सुनील कुमार के द्वारा पच्चीस वर्षों में लगभग दो सौ लोगों की सडक दुर्घटना एवं अन्य आपदा क्षेत्र में जान बचाई गई है। जिसमें अंसियां टोला के पास सरना राजवाहा पर बिजली तार में बोल बम जा रहे कांवरियों की बस दुर्घटना हो गई। जिसमें सबसे पहले पहुंचकर पैंतीस घायल को अस्पताल भेजने का काम किया जिसमें अस्पताल भेजा गया लोगों में मात्र एक की मौत हुई थी। राजपुर पुल में ज्येष्ठ के महिने में टेम्पू पलट जाने से उस पर सवार नौ मुसहर लोगों को घायल अवस्था में नहर से निकाल कर तीन मूर्छित पड़े को होश में लाने के बाद सभी को फस्ट ऐड ट्रीटमेंट के बाद एम्बुलेंस से पीएचसी दिनारा भेजना। बोलेरो एवं ट्रक की टक्कर में एन एच 30पर मठिया गांव के पास बोलोरो चालक की शरीर रूए के फाह की तरह पूरे गाडी बिखर गया था।

जहां मौका पर तुरंत पहुंच कर बोलोरो सवार छः लोगों का इलाज कराकर जान बचाई। वैसे पूरे जिले से सड़क दुघर्टना में घायल बहुत अनजान लोगों की इनके द्वारा जान बचाई गई है। जिसके उपरांत न्यायाधीश शिवकीर्ति सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भाईचारा बनाए रखना संविधान का अंग है।आईपीसी के धारा 61 में भाईचारा के तहत दुसरे लोगो का मदद किया जा सकता है। आगे उन्होंने इस पर बहुत प्रकाश डाला। जिसमें सभी गणमान्य लोग के अलावा संस्था के सचिव राकेश माही, कोषाध्यक्ष सुमेशर यादव ने अपने विचार रखे। जिसका संचालन राज एवं प्रभाष के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कवि सुनील कुमार को राष्ट्रीय आपदा फरिश्ता सम्मान से सम्मानित किए जाने पर इनके सभी शुभचिंतकों, समाजिक कार्यकर्ता एवं अधिकारियों में खुशी व्यक्त किया है।




