प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फूड पैकेट का वितरण

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फूड पैकेट का वितरण

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास) रोहतास जिला अंतर्गत करगहर में स्थित स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निश्चय मित्र पोषण योजना के तहत फूड पैकेट का वितरण किया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ अनिल कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में 11 पदाधिकारीयों एव कर्मचारियों के द्वारा निश्चय मित्र पोषण योजना के तहत फूड पैकेट 11 टीवी मरीजों को वितरण किया गया। डॉ अनिल कुमार एम ओ आइ सी अंशु कुमारी ग्राम रीवा, मनोज शर्मा बी एच एम अर्जुन कुमार ग्राम बडहरी, मंजू कुमारी ए एन एम नेहा कुमारी ग्राम अमवलिया,

ट्विंकल कुमारी सी एच ओ मोतीलाल पासवान ग्राम पटवाडीह, चंचल कुमारी ए एन एम कमली देवी ग्राम सिरसिया, नीलम कुमारी ए एन एम नंद जी पासवान ग्राम बड़की खराड़ी, कुमारी नीतू सिंह के द्वारा कामता पासवान ग्राम पटवाडीह, सुमिता कुमारी ए एन एम के द्वारा सुनीता देवी ग्राम तेंदूनी पूर्वी, अरुण कुमार जी एन एम के द्वारा रेहाना खातून ग्राम सेमरी, शिव कुमारी ए एन एम के द्वारा मनोज राम ग्राम महेशपुर, एवं सविता कुमारी ए एन एम के द्वारा पुष्पा कुंवर ग्राम बड़की अकोढी को फूड पैकेट वितरण किया गया।

भारत सरकार के द्वारा निश्चय मित्र पोषण योजना के तहत कोई भी सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक व्यक्ति एवं बुद्धिजीवी व्यक्ति टीवी मरीज को गोद लेकर 6 माह तक फूड पैकेट का वितरण कर सकते हैं। इस मीटिंग में मनोज शर्मा,बी एच एम ज्ञानेंद्र कुमार ,वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक, ममता कुमारी सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, सूरज कुमार, मॉनिटर, मानसी सिंह, गजाला निगार, सी एच ओ, जी एन एम , ए एन एम आशा लोग काफी संख्या में उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button