किराड़ी के इंदर एनक्लेव में श्री मिथिला शारदीय दुर्गा पूजा समिति द्वारा शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन

किराड़ी के इंदर एनक्लेव में श्री मिथिला शारदीय दुर्गा पूजा समिति द्वारा शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन

 

जे टी न्यूज, दिल्ली(मदन मोहन) : किराड़ी के इंदर एनक्लेव फेस 2 में श्री मिथिला शारदीय दुर्गा पूजा समिति द्वारा शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव के 33 वे वर्ष का सफल अयोजन किया जा रहा है। दिल्ली में मिथिलांचल एवं पूर्वांचल का यहां बोल बाला है l आज श्री मिथिला शारदीय नाट्य कला परिषद द्वारा मां जगत जननी जगदंबा के द्वार पर गुण–गान एवम मैथिल लोक गीत संगीत के प्रसिद्ध गायक श्री अरविंद सिंह एवम सुश्री वर्षा झा ने “जय जय भैरवी” गोस्वनी गीत गा कर कार्यक्रम का शुभआरंभ कियाl श्री अरविंद सिंह जी द्वारा श्यामा गजब शहर दरभंगा…, विधना के लीखल नई जनलओ… मैथिली गीत ने समा बांध दिया l निशा पूजा के रात में स्थानीय लोग पूरी रात भजन कीर्तन में लीन होते है और माता रानी का भजन कीर्तन गाते है l सांस्कृतिक प्रभारी श्री सतीश मिश्रा ने बताया कि मधुबनी, दरभंगा, बिहार से आ कर माँ का गुण–गान गाने करने के लिए बहुत सारे गायक आएं हैं, जो एक एक कर अपनी गीत से अपनी उपस्थिति मां के दरबार में दर्ज करेंगे l कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री महाबल मिश्रा जी ने उपस्थिति दर्ज की और मां के दरबार में जयकारा लगाया l

सुरक्षा प्रभारी श्री प्रभात झा ने बताया कि यहां पर निशा पूजा के रात कम से कम 50 हजार से ज्यादा लोग मां के दरबार में अपनी हाजरी दर्ज करते है l उनके सुरक्षा और सुगमता के लिए सेवादार और स्थानीय प्रशासन का योगदान रहता है l वही संस्था के अध्यक्ष श्री संजय झा ने बताया कि पीछले 33 सालो से हम लोग यहां पर मां दुर्गा की पूजा वैदिक मिथिला रीति रिवाजों से करते हैंl अपनी माटी अपनी संस्कृति की खुशबू बिहार से दिल्ली तक साथ ले कर चलते है l गायक श्री रंजीत चौधरी, मणिशंकर झा,एवम बिजेंद्र मिश्रा ने भी अपने गायन से समा बांध रखा था l मंच संचालक श्री सतीश मिश्रा, निर्देशक श्री चंदन ठाकुर, सह निर्देशक श्री मयंक रंजन एवं मंच व्यवस्था देख रहे श्री अखिलेश सिंह, श्री अविनाश झा, सौरभ झा , अजीत सिंह, विकास मिश्रा, धीरज झा, निखिल सिंह, मनीष ठाकुर, आशीष ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपना पूर्ण योगदान दिया l


आकाश मिश्रा और रौशन झा ने हरमोनियम एवम नाल बजा कर माता के दरबार में अपनी हजारी लगाई। मीडिया प्रभारी श्री चंदन मिश्रा ने सभी पत्रकार बंधु का आभार व्यक्त किया और उनका स्वागत किया उन्होंने कहा कि भविष्य में और ज्यादा पत्रकार के सहयोग के मध्य से पूजा का प्रचार प्रसार करेंगे l

Related Articles

Back to top button